मुंबई : Film Industry में प्रियंका चोपड़ा कई बड़े खुलासे कर चुकी है. इसी बीच प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात पर से पर्दा हटाया कि एक डायरेक्टर उन्हें इनरवियर में देखना चाहता था. आइए जानते हैं कि इस बारे में एक्ट्रेस ने क्या कहा है?

प्रियंका चोपड़ा का खुलासा

प्रियंका चोपड़ा ने ‘द जो रिपोर्ट’ के साथ एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि जब वो एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी. उस मूवी में एक्ट्रेस एक अंडरकवर एजेंट का रोल निभा रही थी. इंसिडेन्ट के बार में प्रियंका चोपड़ा न कहा कि, ‘वो एक काफी इनह्यूमन पल था. मैने उस मूवी से किनारा करना ही सही समझा.’

लेटेस्ट फोटोशूट में प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया अपना ग्लैमरस अंदाज | Hindi  News | Live News in Hindi | ताजा हिंदी खबरें

इस साल का है किस्सा

प्रियंका चोपड़ा की लाइफ का ये इंसिडेन्ट साल 2002 या 2003 का है. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं फिल्म में अंडरकवर एजेंट का रोल निभा रही थी. एक सीन में मुझे एक शख्स को सिड्यूस करना था, जिसके लिए मुझे एक-एक करके कपड़े उतारने थे. इसलिए सीन के लिए मैं ज्यादा कपड़े पहनना चाहती थी.’ इसके बाद फिल्म प्रोड्यूसर ने कहा, ‘मैं तुम्हें अंडरवियर में देखना चाहता हूं, वरना कोई क्यों इस फिल्म को देखने आएगा?’ प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, ‘ये बात सीधे मुझसे नहीं, बल्कि मेरे ही सामने मेरी स्टाइलिस्ट से कही. यह इतना अमानवीय पल था, मुझे उस वक्त महसूस हुआ कि मेरा हुनर किसी काम का नहीं है. दो दिन काम करने के बाद उन्होंने कहा कि वह फिल्म से बाहर हो गईं और उनके पैसे लौटा दिए.’

बोलीं- कई एक्टर्स लड़कियों जैसा बिहेव करते हैं, घंटों शूटिंग बंद करा देते |  Priyanka Chopra Take on Male Actors Behavior In Bollywood - Dainik Bhaskar

इसके साथ प्रियंका चोपड़ा ने डायरेक्टर के बारे में कहा कि, ‘वह बस उन्हें हर दिन नहीं देख सकती थी.’ आपको बता दें कि प्रियंका ने साल 2002 में आई तमिल फिल्म ‘थमिजहन’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने साल 2003 में आई ‘अंदाज’ बॉलीवुड में कदम रखा. इस मूवी के बाद एक्ट्रेस ने ‘ऐतराज’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘फैशन’, ‘डॉन’, ‘बर्फी!’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘मैरी कॉम’, ‘द व्हाइट टाइगर’ समेत कई हिंदी फिल्मों में काम किया.

Categorized in: