बालोद : विदित हो कि आई,ओ,सी दल्लीराजहरा अंतर्गत विभिन्न यूनियन एवं संगठन के 2000 से अधिक श्रमिक कार्य कर रहे हैं इसी तर्ज पर अनुपातिक रूप से प्रगति शील खदान मजदूर यूनियन के सदस्यों को भी कार्य दिए जाने की मांग हमारी यूनियन द्वारा प्रबंधन से की गई है किंतु प्रबंधन द्वारा हमारी यूनियन के आवेदन पर अब तक कोई विचार नहीं किया गया,

No description available.

प्रगति शील मजदूर यूनियन के अध्यक्ष चुन्नू राम साहू ने कहा की दिनांक 26/9/2022 को राजहरा माइंस के सभागार में मीटिंग रखा गया था जिसमे प्रगति शील खदान मजदूर यूनियन और बीएसपी प्रबंधक के बीच वार्तालाभ किया गया जिसमें बीएसपी प्रबंधक द्वारा हमारे यूनियन के ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को काम दिये जाने का आश्वासन दिया था,किंतु आज तक हमारे यूनियन के किसी भी सदस्य को काम नही दिया गया है जिससे नाराज यूनियन के सभी सदस्य कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपकर बीएसपी प्रबंधक से मीटिंग करवाने और यूनियन के ज्यादा से ज्यादा लोगो को माइंस में काम दिलवाने की मांग किए है.