-पुलिस टीम ने होटल से दो लड़कियों को कराया मुक्त
-ग्राहकों को तलाशने वाले महिला समेत दो दलाल फरार
हरिद्वार : एंटी ह्यूमन टेªफिंग सैलए सीआईयू और कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना पर सप्तऋषि क्षेत्र के दो होटलों पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड करते हुए होटलों के दोनों प्रबंधकों को गिरफ्तार किया है। टीम ने होटल के कमरे से जबरन देह व्यापार धकेली गई दो युवतियों को मुक्त कराया है। देह व्यापार का खुलासा सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिस कर्मियों के सकेत देने के बाद हुआ है। जबकि ग्राहक तालाशने वाले महिला समेत दो फरार है। जिनकी पुलिस टीम सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस टीम को दोनों प्रबधंकों के मोबाइलों से देह व्यापार के सम्बंध में अहम सुराग भी हाथ लगे है।
देह व्यापार का गौरख धंधा व्हाट्सएप के जरिये संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने दोनों प्रबंधकों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसकी जानकारी एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय के सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को एक होटल में देह व्यापार संचालित करने की सूचना लगातार मिल रही थी। पुलिस ने सूचना को गम्भीरता से लेते हुए एंटी हा्रयूमन टेªफिंग सैलए सीआईयू और कोतवाली नगर पुलिस की टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने देह व्यापार संचालकों तक पहुंचने के लिए सार्दी वर्दी में चार पुलिस कर्मी ग्राहक बनाकर दलालों से व्हाट्सएप पर सम्पर्क साधा गया। जिस पर देह व्यापार के दलालों ने व्हाट्सएप पर कुछ लड़कियों के फोटो भेजकर रेट तय कर होटल की जानकारी साझा की गई। सादी वर्दी में पुलिस कर्मी ग्राहक बनकर दलाल द्वारा होटल हिल व्यू बुलाया गया।
उन्होंने बताया कि जब ग्राहक बनकर चार पुलिस कर्मी होटल पहुंचे और बाकी पुलिस टीम होटल से कुछ ही दूरी पर रूक गई। ग्राहक बन कर होटल पहुंचे पुलिस कर्मियों को होटल संचालक द्वारा 02 अलग-अलग कमरों में 02 लड़कियों के होने की बात बताई। जिस पर ग्राहक बनकर गए पुलिस कर्मियों ने अपनी पूरी टीम को इसकी जानकारी साझा की गई। पुलिस कर्मियों का इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने होटल पर छापा मार दिया। होटल संचालक द्वारा बताये गये कमरा नम्बर से दो युवतियों को बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान लड़कियों ने पुलिस को बताया कि वह काम धंधे की तलाश में हरिद्वार आयी थी।
जिनकी मुलाकात रेलवे स्टेशन पर सपना राजपूत नाम की महिला से हुई। जिसने इनकी मुलाकात हिल व्यू होटल में काम करने वाले मैनेजर इबदुल्लाह उर्फ रिहान व सोनू से कराई। जिनके द्वारा इनको पैसों का लालच देकर इस गलत धंधे में धकेल दिया गया। जिसमें से सपना राजपूत व सोनू ग्राहक लेकर आते थे। इबदुल्लाह उर्फ रिहान निवासी निवासी ग्राम रसूलपुर दबेढी थाना कोतवाली बुढ़ाना मुजफ्फरनगर नगर यूपी और मुकेश शर्मा पुत्र सतपाल शर्मा निवासी जींद थाना सदर जिला जिंद हरियाणा अपने-अपने होटलों क्रमशः होटल हिल व्यू व होटल रैमसन में कमरे उपलब्ध कराते थे।
पुलिस टीम ने दोनों पीडिताओं को देह व्यापार संचालित करने वालों से मुक्त कराया गया। पुलिस टीम ने दोनों होटल प्रबंधकों के मोबाइल से देह व्यापार से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। देह व्यापार के लिए पंजाब व दिल्ली की लड़कियों को बुलाया जाता था। जिसके आाधार पर पुलिस टीम जांच कर रही है। पुलिस को उम्मीद हैं कि देह व्यापार का कारोबार अन्य स्थानों पर भी संचालित किया जा रहा है। पुलिस इस दिशा में जांच में जुटी हैए देह व्यापार में अन्य लोगों की भी संलिप्ता अगर पाई जाती हैए तो पुलिस उनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाई अमल में लायेगी। पुलिस टीम देह व्यापार में ग्राहक तलाशने वाली महिला सपना राजपूत समेत सोनू की तलाश कर रही है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी क्राइम रेखा यादव एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सीओ सिटी जूही मनराल सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चैहान आदि मौजूद रहे।
#prostitution #sexwork #prostitute #prostitutes #sextrafficking #humantrafficking #sexworker #feminist #sexworkiswork #sex #bhfyp #travaildusexe #sexworkers #tds #redumbrella #sexworkersrights #drugs #m #lgbt #sexworkartwork #escort #feminism #endthestigma #sexworkersrightsarehumanrights #queer #stripper #women #n #sexworkersolidarity #brothel