गर्मियां शुरू होने ही वाली हैं। गर्मियों में लोग AC बहुत इस्तेमाल करते हैं। अब AC लेते समय ये भी सोचना पड़ता है कि इसे कहां लगाया जाए, किस दीवार में छेद करना या किस खिड़की में लगाना है, ये सब सोचना कई बार बड़ा ही पेचीदा हो जाता है। ऐसे में आपको इस परेशानी से निकालने के लिए हम एक पोर्टेबल एयर कंडीशनर की जानकारी लाए हैं। इस Portable Air Conditioner को आप कहीं भी लगा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी दीवार में छेद नहीं करना होगा और किसी खिड़की में भी फिक्स नहीं करना होगा। चलिए जानते हैं Cruise 1 Ton Portable Air Conditioner के बारे में।

-emi-

यह एक पोर्टेबल एसी है। यह सिर्फ एयर कंडीशनर ही नहीं है बल्कि एयर प्यूरिफायर, डीह्यूमिडिफायर, एंटीबैक्टीरियल कोटिंग के साथ भी आता है। यह 1 टन क्षमता के साथ आता है। वैसे तो इसकी कीमत 40,900 रुपये है। इसे 27 फीसद डिस्काउंट के साथ 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

बैंक ऑफर और EMI:
अगर आप इसे EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आपको हर महीने 1,433 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही HSBC Cashback क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

एक्सचेंज ऑफर भी है उपलब्ध:
अगर आपके पास कोई पुराना एसी है तो आप उसे एक्सचेंज कर सकते हैं। इसके लिए आपको 5,520 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

क्या है इस एसी की खासियत:
यह एक पोर्टेबल एसी है। इसमें पावरफुल कंप्रेसर दिया गया है। यह 50 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में भी ठंडी हवा दे सकता है। इसकी क्षमता 1 टन की है। इसमें एंटी-बैक्टिरियल और हाई डेंसिटी डस्ट फिल्टर दिया गया है। यह कॉपर कंडेंसर के साथ आता है। इसमें कुछ स्पेशल फीचर्स भी दिए गए हैं जिसमें 2D Auto Air Swing, Led डिस्प्ले भी शामिल है। इसके साथ 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी, 1 साल की कंप्रेसर औऱ 1 साल की कंप्रेसर वारंटी दी जा रही है।

Categorized in: