-शहनाज संग अफेयर की खबरों पर राघव

मुंबई : बी-टाउन में एक्ट्रेस शहनाज गिल के इश्क के चर्चे को-एक्टर राघव जुआल के साथ लंबे समय से चल रहे थे। इतने दिनों बाद जाकर अब राघव ने शहनाज गिल के साथ अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। राघव ने कहा, नहीं, यह बिल्कुल सच नहीं है। सलमान खान ने मजाक में बोला कि उसका मेरा चल रहा है।” दरअसल, राघव ने हाल ही में रिलीज हुई किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन के दौरान सलमान खान के कमेंट की बात कर रहे थे। जिसमें उन्होंने शहनाज से कहा कि वो सिद्धार्थ को भूलकर अपने जीवन में आगे बढ़ें।

राघव ने आगे कहा कि उनके और शहनाज के बीच दोस्ती वाला रिश्ता है और अफेयर जैसा कुछ नहीं है। उनका कहना है कि शहनाज ने बिग बॉस 13 में पार्ट लिया था। लोगों ने उन्हें 4 महीने तक लगातार देखा, उन्हें आदत हो गई उनके पर्सनल लाइफ के बारे में जानने की। तो शो खत्म होने के बाद लोगों की आदत नहीं गई, वो अभी भी जानना चाहते हैं कि शहनाज की जिंदगी में क्या चल रहा है। अब हमने एक दूसरे के साथ पूरी फिल्म की शूटिंग की तो दोस्ती-यारी हो जाती है। ऐसे में लोगों ने अफेयर की कहानी बना ली, मुझे बुरा लगता है शहनाज के लिए।

अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर राघव ने कहा कि वो सिंगल है, सलमान खान की तरह और बस अपनी फिल्मों पर फोकस करना चाहते हैं। बता दें कि सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई किसी का भाई किसी की जान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। फिल्म से पलक तिवारी और पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल ने डेब्यू किया। मूवी के प्रमोशन के दौरान हर बार सलमान खान ये कहते हुए नजर आए कि शहनाज मूव ऑन, लोगों ने इसे इशारा समझा।

#bollywoodnews #bollywood #bollywoodactress #bollywoodmovies #bollywoodfashion #bollywoodstyle #bollywooddance #bollywoodstars #bollywoodactor #bollywoodsongs #salmankhan #bollywoodupdates #bollywoodcelebrity #bollywoodstar #aliabhatt #bollywoodmovie #bollywoodmemes #bollywoodactors #deepikapadukone #bollywoodlovers #actor #shraddhakapoor #bollywoodstylefile #india #bollywoodhot #news #bollywoodfilm #celebrity #bollywoodbeauty #bollywoodqueen