कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने जब पिछले साल भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी तो वह बिल्कुल अलग लुक में नजर आए। भारत जोड़ो यात्रा के खत्म होने तक राहुल गांधी काफी बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे थे। यूं तो राहुल गांधी अक्सर क्लीन शेव रहते हैं, लेकिन अब राहुल एक नए लुक में नजर आ रहे हैं। यूके के दौरे पर राहुल गांधी हल्की दाढ़ी के साथ अलग अंदाज में नजर आए। राहुल ने अपने बाल को कटवा लिया है, दाढ़ी को छोटी करा लिया है। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल हाथ सफेद टी शर्ट और काली पैंट में नजर आते थे, लेकिन यूके में राहुल सूट में नजर आ रहे हैं। यूके दौरे पर राहुल गांधी का नया लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ब्रिटेन पहुंचे श्री @RahulGandhi, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में देंगे लेक्चर, 'लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी' पर करेंगे चर्चा।#RahulGandhi #cambridgeuniversity pic.twitter.com/qzrscVkght
— Indian Youth Congress (@IYC) March 1, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूके में बिल्कुल नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। राहुल कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लर्निंग टू लिसेन इन द 21st सेंचुरी विषय पर बोलने के लिए पहुंचे थे। राहुल गांधी के नए अवतार को कई कांग्रेस के नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा से हाल ही में राहुल गांधी की दाढ़ी को लेकर सवाल किया गया था, उनसे पूछा गया था कि आखिर राहुल गांधी कब शेविंग करेंगे। खुद राहुल गांधी से भी इसको लेकर सवाल पूछा गया था, जिसपर राहुल ने कहा था कि यह यात्रा की वजह से था, अब यात्रा खत्म हो गई है तो इसके बारे में अब सोचूंगा।