एम.के.मधुवाला पत्रकार
नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के वकील रंजन कुमार ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ऊपरी अदालत से न्याय जरूर मिलेगी।
वकील रंजन ने यह बात कल एक सवाल के जवाब में कही।उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस एवं श्री गांधी के प्रति लोगों का झुकाव हुआ है।यह सही बात है,लेकिन यह वोट में कितना कन्वर्ट होता है,इसे देखना बाकी है।
श्री रंजन ने कर्नाटक विधान सभा चुनाव के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि वहां लोग डवल इंजन की सरकार से परेशान है।जो वादे उन्होंने चुनाव में किये थे उसे पूरा नहीं किया जा सका।सत्ता पक्ष की ओर से धनबल के प्रयोग की खबरें भी आ रही है।हालाँकि दोनों ओर से जीत के दावे हो रहे है।एल.एस।
#rahulgandhi #congress #bjp #india #narendramodi #modi #amitshah #politics #indianpolitics #priyankagandhi #soniagandhi #yogiadityanath #delhi #inc #godimedia #indian #news #indiannationalcongress #memes #namo #covid #rahulgandhimemes #bhfyp #bjpindia #rss #election #andhbhakt #ravishkumar #hindu #uttarpradesh