नारायणपुर : जिले के स्थानीय अबुझमाड़ियों जनजाति के युवक एवं युवतियों से निर्धारित एकमुश्त 10 हजार रूपये के कलेक्टर दर पर सहायक पर्यवेक्षक सह डाटा एंट्री आपरेटर पद पर कार्य हेतु 3 पद डीएमएफ मद से स्वीकृत किया गया है। इसका कार्यकाल 1 वर्श का होगा, आवश्यकतानुसार अवधि बढ़ाई जा सकती है। यह पद ओरछा (1 पद), बेनूर (1 पद) तथा छोटेडोंगर (1 पद) के लिए स्वीकृत किया गया है।

उक्त पद हेतु आवेदक के पास किसी भी विशय में मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक की डिग्री, डीसीए या पीजीडीसीए प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अबुझमाड़िया होने का प्रमाण पत्र तथा जिले का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है तथा कार्यस्थल पर निवासरत अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन सादे कागज पर लिखकर 8 मई 2023 तक आवश्यक दस्तावेजोें सहित जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग नारायणपुर में कार्यालयीन समय पर जमा कर सकते हैं।

#govtjobs #upsc #ssc #currentaffairs #gk #ssccgl #ias #jobs #governmentjobs #generalknowledge #ibps #india #knowledge #sarkarinaukri #rrb #ips #job #govtjob #civilservices #gkindia #study #banking #dailycurrentaffairs #govtexam #jobsearch #nda #education #upscprelims #rrbntpc #bankpo

Categorized in: