बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में हैं। 21 अप्रैल को ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) रिलीज होगी, जिस में सलमान खान के साथ ही वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम आदि भी नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट इवेंट पर सलमान खान और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का ‘मूव ऑन’ (Move On video) वीडियो वायरल हुआ, जिस पर शहनाज का रिएक्शन वीडियो भी सामने आया है।
क्या है सलमान-शहनाज का वीडियो
दरअसल किसी का भाई किसी की जान के इवेंट में शहनाज गिल से एक सवाल पूछा जाता है, जिस पर शहनाज, सलमान की ओर देखते हुए कहती हैं, ‘मुझे पता था कि आवाज आएगी।’ इस पर सलमान कहते हैं- ‘मूव ऑन कर जाओ।’ इसके बाद शहनाज धीरे से कहती हैं, ‘मैं समझी नहीं’, इस पर सलमान दूसरी बार कहते हैं- ‘मूव ऑन कर जाओ।’ जिस पर शहनाज तपाक से कहती हैं- ‘मैं मूव ऑन कर गई।’
देखें video-
https://www.instagram.com/reel/Cq5TIAtID8i/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
सोशल मीडिया रिएक्शन
शहनाज गिल और सलमान खान के इस पोस्ट पर अलग अलग तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं। एक इंस्टा यूजर ने लिखा, ‘सलमान भाई, खुद आज तक मूव ऑन नहीं कर पाए।’ वहीं एक और ने लिखा, ‘मूव ऑन करना आसान नहीं होती है, सिर्फ कहने से नहीं होता।’ एक ट्रोल ने लिखा, ‘शहनाज मूव ऑन कर चुकी है, अब सिर्फ दिखावा करती है।’ एक दूसरे ट्रोल ने लिखा, ‘ये सब सिर्फ फिल्म के लिए मीडिया स्टंट है, जबकि हकीकत कुछ और ही है।’ ऐसे ही कई अलग अलग तरह के कमेंट्स सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं।
बिग बॉस से बनी थी सिडनाज की जोड़ी
याद दिला दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल पहली बार बिग बॉस में मिले थे। बतौर कंटेस्टेंट दोनों के बीच में एक ओर जहां कुछ मतभेद देखने को मिले तो वहीं धीरे धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दोनों की दोस्ती इतनी गहरी गई कि इन दोनों को फैन्स ने ‘सिडनाज’ नाम दे दिया। शहनाज और सिद्धार्थ ने कभी भी आधिकारिक तौर पर एक दूसरे संग अपने रिश्ते का ऐलान नहीं किया लेकिन कहा जाता है कि दोनों एक दूसरे से बेशुमार मोहब्बत करते थे। वहीं सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज टूट गई थीं और लंबे वक्त तक सोशल मीडिया आदि से दूर रहीं। फिर धीरे धीरे शहनाज ने कमबैक किया।