-जी रहे थे हम गानें में दी अपनी आवाज

मुंबई : बालीवुड के दबंग सलमान खान एक बार फिर अपनी जादूई आवाज का जादू बिखरने के लिए तैयार हैं। करीब 8 साल पहले जब उन्होंने हीरो के लिए सिंगिंग की थी, तो गाना आते ही एक ब्लॉकबस्टर साबित हुआ, जिसका कंपोजिशन अमाल मलिक ने किया था।

Bigg Boss 12 Video: 'वीकेंड का वार' में सलमान खान बिखेरेंगे फिर  अपनी आवाज का जादू, 'जग घूमिया' के साथ करेंगे धमाकेदार शुरुआत |  Bollywood Life हिंदी

अब वे अपनी अपकमिंग होम प्रोडक्शन फिल्म किसी का भाई, किसी की जान में भी आवाज का जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। अब साल 2023 में सलमान, अमाल मलिक के साथ एक और रोमांटिक नंबर, जी रहे थे हम (फॉलिंग इन लव) के लिए फिर से जुड़े हैं। आज ही जी रहे थे हम (फॉलिंग इन लव) का टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया गया है और इसके विजुअस्ल और धुन किसी का भाई किसी की जान के पूरे एल्बम से एक बेहतरीन गाना होने का वादा करता हैं। सलमान को स्क्रीन पर अपनी लीडिंग लेडी पूजा हेगड़े के साथ खुशी के मूड में देखा जा सकता हैं। इसके अलावा स्क्रीन पर राघव जुयाल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम भी नजर आ रहे हैं। इस गाने में भी सलमान खान का स्वैग दिख रही हैं।

29Years Of Biggest Megastar SALMAN Khan See His Different Looks - Hindi  Filmibeat

गाने में सलमान के डांस मूव्स भी कामल है। गाने के टीजर ने दर्शकों के बीच पहले से ही उत्साह बढ़ा दिया है । जी रहे थे हम (फॉलिंग इन लव) नैयो लगदा और बिल्ली बिल्ली के बाद किसी का भाई किसी की जान एल्बम का तीसरा गाना है। गाने को शब्बीर अहमद ने लिखा हैं और सलमान खान ने गाया हैं। सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं। ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है और यह दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज की रिलीज़ होगी।

Categorized in: