मुंबई : हाल ही में जेल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू काफी सुर्खियों में रहा था, जिसमें सलमान खान को मारकर गुंडा बनने की बातें कही थीं। अब पिछले दिनों 18 मार्च 2023 को सलमान को जान से मारने की धमकी वाला एक मेल ने एक्टर के परिवार से लेकर मुंबई पुलिस की भी नींद हराम कर रखी है। अब सलमान खान के घर के बाहर सिक्यॉरिटी काफी कड़ी कर दी गई है। पुलिस से जुड़े एक क्लोज़ सूत्र ने बताया है कि सलमान खान की फैमिली इस ईमेल को लेकर काफी घबराई हुई है।

सूत्र ने बताया, ‘सलमान खान की फैमिली और उनकी टीम का हर सदस्य काफी सीरियस है और उनकी सेफ्टी को लेकर काफी कन्सर्न हैं। एक्टर को मारने की नई धमकियों ने एक बार फिर से सबका सुख चैन और रातों की नींद हराम कर दी है लेकिन उन्हें इस बात की भी जानकारी है कि पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और सिक्यॉरिटी के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं।’

सिक्यॉरिटी को ध्यान में रखते हुए अपने शेड्यूल में बदलाव की सलाह

सूत्र ने ये भी बताया है कि पुलिस ने सलमान खान को सलाह दी है कि अपनी सिक्यॉरिटी को ध्यान में रखते हुए अपने शेड्यूल में बदलाव कर लें। सूत्र ने कहा, ‘उनकी टीम को कहा गया है कि अगले कुछ दिनों के लिए वे किसी भी तरह के ऑन ग्राउंड इवेंट्स से दूर रहें। उनकी फिल्म भी रिलीज होने वाली है और इसे लेकर कुछ प्रमोशनल एक्टिविटीज भी होने हैं।’

एक्टर इस वक्त मुंबई में नहीं हैं

बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ अगले ही महीने अप्रैल में रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज से करीब एक महीने पहले आमतया प्रमोशन शुरू हो जाता है, जिस दौरान अब सिक्यॉरिटी का अधिक खयाल रखना होगा। ईटाइम्स को ये भी जानकारी मिली है कि एक्टर इस वक्त मुंबई में नहीं हैं और वो कब तक लौटेंगे इसे लेकर कोई जानकारी भी नहीं है।

गोल्डी बराड़ सलमान खान से बात करना चाहता है

बताया जा रहा है कि धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस ईमेल में कहा गया है कि गोल्डी बराड़ सलमान खान से बात करना चाहता है और एक्टर की टीम से टाइम फिक्स करने को कहा गया है ताकि उनकी बात हो सके। इस ईमेल में सलमान की टीम से हाल ही में वायरल हुए लॉरेंस बिश्नोई का वीडियो एक्टर को दिखाने को कहा है जिसमें उसने उन्हें जान से मारने की बात कही थी।

सलमान खान की टीम के सदस्य प्रशांत गुंजालकर को मिला ईमेल

धमकी भरा ईमेल सलमान खान की टीम के सदस्य प्रशांत गुंजालकर को मिला, जो एक्टर की टीम का हिस्सा हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये मेल रोहित गर्ग ने भेजा है। ईमेल मिलते ही सलमान की सिक्यॉरिटी और मैनेजिंग टीम बांद्रा पुलिस पहुंची। मुंबई पुलिस फैरन एक्टिव हो गई और रोहित गर्ग, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। याद दिला दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ ही था और बेहद करीबी रहा लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर ही पूरी साजिश रची गई थी। सिद्धू मूसेवाला केस में आरोपी गोल्डी बराड़ फिलहाल फरार है।

Categorized in: