शाहरुख खान बॉलीवुड में एक ऐसे अभिनेता के रूप में पहचाने जाते हैं जिनके लिए साल 2023 बहुत ही शानदार साबित हो रहा है। हालांकि यह साल भले ही शाहरुख के नाम रहा हो लेकिन बीते हुए कुछ साल उनके लिए इतने खराब रहे हैं कि उसे शाहरुख खान बहुत जल्दी भूलना चाहेंगे। दरअसल कुछ साल पहले तक ना हीं शाहरुख खान की फिल्में चल रही थी और ना ही उनके निजी रिश्ते किसी के साथ ठीक थे क्योंकि कई मौकों पर तो उन्हें अपने बेटे आर्यन की वजह से भी लगातार लोगों की खरी खोटी का सामना करना पड़ा था और सिर्फ यही नहीं एक समय में तो आर्यन खान ने अमिताभ के घर में घुसकर ऐसा काम कर दिया था कि हर जगह आर्यन और अमिताभ बच्चन की नातिन की बातें होने लगी थी। आइए आपको बताते हैं कुछ साल पहले कैसे आर्यन खान और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने कैसे एक दूसरे के साथ रात बिताई थी जिसकी तस्वीर भी सामने आई थी।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन हमेशा ही अपने हरकतों की वजह से लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं और यह पहला मौका नहीं था जब शाहरुख खान के बेटे गलत पदार्थों की वजह से लोगों के बीच चर्चाओं में आए थे क्योंकि एक समय में सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा के साथ ऐसी हालत में देखे गए थे जिसे देखकर किसी को भी यकीन नहीं हुआ था कि आर्यन खान अमिताभ की नातिन के साथ ऐसा कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर इन दोनों की यह तस्वीरें खूब वायरल होने लगी थी और इससे अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की छवि काफी धूमिल हुई थी लेकिन आइए आपको बताते हैं इन तस्वीरों की सच्चाई क्या थी जिसमें आर्यन और नव्या एक दूसरे के साथ गलत हालत में नजर आ रहे थे।

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा जो बहुत जल्द फिल्मों में अपने कदम को रखने वाली है उनकी एक तस्वीर शाहरुख खान के बेटे के साथ वायरल हो गई थी जिसमें आधी रात को वह उनके गोद में नजर आ रही थी और इन दोनों को एक दूसरे के साथ देखकर कई लोग इन दोनों की आलोचना करने लगे थे। हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख कर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान इन दोनों के परिवार वालों ने यह कहना शुरू कर दिया था कि आर्यन और नव्या की जो यह तस्वीर सामने आ रही है दरअसल इसमें यह दोनों है ही नहीं बल्कि यह थाईलैंड के रहने वाले एक लड़के और लड़की की तस्वीर है और ऐसा कहकर इन दोनों परिवार वालों ने इस मामले को यहीं पर रफा-दफा कर दिया था। हालांकि नव्या और आर्यन की शक्ल वाले इन दोनों लड़के लड़कियों की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी और आज भी लोगों को ऐसा लगता है जैसे आर्यन और नव्या ही उस तस्वीर में एक दूसरे के साथ थे।

#bollywood #love #india #instagram #instagood #hollywood #mumbai #follow #tollywood #fashion #salmankhan #bollywoodactress #trending #deepikapadukone #music #like #katrinakaif #bollywoodsongs #bhfyp #aliabhatt #actress #tiktok #photography #actor #likeforlikes #kollywood #priyankachopra #memes #followforfollowback #shraddhakapoor

 

Categorized in: