सारा तेंदुलकर पिछले कुछ समय में एक ऐसा नाम रही है जिन्होंने बिना फिल्मों में काम किए ही खूब चर्चा बटोरी है।वैसे तो सारा तेंदुलकर के पिता क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाते हैं लेकिन सारा तेंदुलकर ने लोकप्रियता के मामले में पिछले कुछ समय में उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है। दरअसल सारा तेंदुलकर का नाम लंबे वक्त से भारतीय टीम के होनहार खिलाड़ी शुभमन गिल के साथ में जोड़ा जा रहा था और यह बात कही जा रही थी कि बहुत जल्द यह दोनों अपने रिश्ते को सबके सामने भी ला सकते हैं लेकिन हाल ही में अब गिल के रिश्ते की ऐसी सच्चाई सामने आई है जिसे सुनकर सारा तेंदुलकर की हालत खराब हो गई है। आइए आपको बताते हैं शुभमन गिल का दिल इन दिनों किस खूबसूरत हसीना के ऊपर आ गया है जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आ गई है जिसे देखकर सारा तेंदुलकर को काफी परेशानी हो सकती है।

सचिन तेंदुलकर की बिटिया के बारे में लंबे वक्त से यह बात कही जा रही थी कि उनके और शुभमन गिल के बीच में बहुत खूबसूरत संबंध चल रहा है जो वह दुनिया की नजरों से छुपा कर रख रहे हैं। हाल ही में लेकिन अब शुभमन गिल की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें यह खिलाड़ी पंजाब की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक सोनम बाजवा के साथ हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। यही नहीं इन तस्वीरों में शुभमन गिल बहुत खूबसूरत तरीके से मुस्कुराते हुए सोनम बाजवा की तरफ देख रहे हैं जिसके कारण अब यह बात कही जाने लगी है कि जरूर इन दोनों के बीच में कुछ चल रहा है। आइए आपको बताते हैं शुभमन गिल और सोनम के इस रिश्ते की पूरी सच्चाई क्या है जिसे जानकर सारा तेंदुलकर के पैरों तले से जमीन खिसक गई है।

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर जिनके बारे में लंबे वक्त से यह बात कही जा रही है कि उनके और गिल के बीच में बहुत खूबसूरत संबंध है अब वही लोग यह कहने लगे हैं कि गिल ने जरूर अब सारा तेंदुलकर को छोड़कर सोनम बाजवा का हाथ थाम लिया है। दरअसल बीते दिनों ही शुभमन गिल एक पंजाबी धारावाहिक में पहुंचे थे जिसमें सोनम बाजवा हमेशा नजर आती रहती है और उसी दौरान इन दोनों की अच्छी खासी मुलाकात हुई थी। इसी शो को अलविदा कहते हुए गिल ने सोनम बाजवा से हाथ मिलाया था जिसकी तस्वीरों को देखकर लोग यह कहने लगे हैं कि जरूर शुभमन गिल का दिल अब सारा तेंदुलकर को छोड़कर सोनम बाजवा पर आ गया है। हालांकि आपको बता दें कि इस तस्वीर के बारे में खुद सोनम ने बताया है कि उनके और गिल के बारे में जो रिश्ते वाली बात कही जा रही है वह पूरी तरह से गलत है और उनके और गिल के बीच में ऐसा कोई संबंध नहीं है जिसे सुनकर सचिन की लाडली के चेहरे पर मुस्कान वापस आ सकती है।

#googlenews #google #news #technology #technews #googlepixel #googleupdates #googlesearch #seo #digitalmarketing #android #googleads #googleupdate #tech #marketing #googleindia #socialmedia #googletechnology #technologynews #india #searchengineoptimization #onlinemarketing #digitalmarketingtips #bbc #instagram #trending #marketingdigital #googlechrome #seonews #pixel