प्रभात महंती

महासमुंद : जल आवर्धन योजना से शीघ्र ही तुमगांव वासियों के घरों तक पानी पहुंचने लगेगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पीएचई और नगर पंचायत तुमगांव के अधिकारियों से तालमेल बनाकर योजना को मूर्त रूप देने के निर्देश दिए।

आज बुधवार को संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने पीएचई के कार्यपालन अभियंता अनिल लोन्हारे व तुमगांव नगर पंचायत के सीएमओ खीरसागर नायक से तुमगांव जल आवर्धन योजना के प्रगति के बारे में जानकारी ली। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि जल आवर्धन योजना का काम पूरा हो गया है। टेस्टिंग भी पूरी की जा चुकी है। यहां गाड़ाघाट एनिकट में गेट खुलने व कम पानी होने की वजह से टेस्टिंग में दिक्कत आईं। वहीं कुछ जगहों पर पाइप लाइन का काम अधूरा है।

हालांकि सप्ताह भर पूर्व से करीब साढ़े चार सौ घरों तक पानी की सप्लाई हो रही है। तुमगांव नगर पंचायत में करीब 1800 मकान हैं, आवेदन के हिसाब से पानी की आपूर्ति की जाएगी। पाइपलाइन का काम पूरा होने के बाद नगर पंचायत द्वारा इसे हैंडओवर ले लिया जाएगा। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने जल आवर्धन योजना का लाभ जल्द ही नगरवासियों को मिले इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल जैसी महती इस योजना में गंभीरता बरतते हुए कार्य किया जाए। गौरतलब है कि नगर पंचायत तुमगांव की बढ़ती आबादी के लिए पेयजल की व्यवस्था में यह जल प्रदाय योजना महत्वपूर्ण है। पानी की समस्या को दूर करने इस योजना की स्वीकृति मिली थी। लेकिन काम में तेजी नहीं आ रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए योजना को मूर्त रूप देने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया। तब कहीं जाकर इस योजना का काम पूरा हो सका।