मुंबई: ‘पोल खोल’ जैसे शो से खासे चर्चित हुए एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) ‘बिग बॉस’ में भी नजर आए थे. शेखर सिर्फ एक एक्टर, एंकर ही नहीं बल्कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी हैं. बिहार के रहने वाले शेखर ने थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की. फिर छोटे पर्दे पर आने वाले शो ‘वाह जनाब’ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया लेकिन शेखर ने जब रेखा (Rekha) के साथ फिल्म ‘उत्सव’ से बॉलीवुड में कदम रखा तो खूब शोहरत हासिल हुई. हालांकि रेखा जैसी दिग्गज एक्ट्रेस के साथ फिल्मी सफर का आगाज करने वाले शेखर को असली कामयाबी छोटे पर्दे से मिली. शेखर ने काफी मुश्किल भरे दिन भी देखे हैं. संघर्ष भरे दौर में उनकी जीवनसाथी अलका लाइफ लाइन बन कर डटी रहीं. शेखर-अलका की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प है.
बिहार के रहने वाले शेखर सुमन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की है. पढ़ाई के दौरान ही एक कॉमन फ्रेंड के जरिए उनकी मुलाकात अलका से हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में शेखर ने बताया था कि ‘साल 1980 में मैं रामजस कॉलेज में था और अलका इंद्रप्रस्थ कॉलेज में थीं. विंटर फेस्टिवल चल रहा था और मेरा जाने का मन नहीं था, लेकिन मेरा एक दोस्त मुझे जबरदस्ती लेकर गया. यहीं अलका से मिला और पहली नजर में ही प्यार हो गया. ये सब ऊपर से तय था. मुझे अलका से मिलना, शायद तभी न चाहते हुए भी मैं फेस्टिवल में गया था.
अलका की सादगी पर फिदा हो गए थे शेखर
शेखर सुमन को अलका की सादगी पसंद आ गई थी. एक्टर ने बताया था कि ‘मैं मिडिल क्लास से आता हूं. अपनी मां, बुआ, बहन जैसी ही पत्नी भी चाहता था. दिल्ली में रहने के बावजूद अलका काफी रिजर्व नेचर की थीं’. अलका और शेखर ने डेटिंग के बाद जब अपने घरवालों को इस रिश्ते के बारे में बताया तो थोड़ी मुश्किलें आईं लेकिन आखिर में सब मान गए लेकिन कम उम्र का होने की वजह से थोड़ा सेटल होने के बाद शादी के लिए कहा.
शादी के बाद 5 साल बेरोजगार रहे शेखर
शेखर और अलका ने मान लिया. थोड़े समय बाद अलका ने बतौर फैशन डिजाइनर काम करना शुरू कर दिया और शेखर को ‘श्रीराम सेंटर’ से 600 रुपए स्कॉलरशिप मिलने लगा. इसके बाद दोनों ने 4 मई, 1983 में शादी कर ली. शुरू में तो सब अच्छा रहा लेकिन धीरे-धीरे मुश्किलें आने लगीं. शादी के करीब 5 साल बाद शेखर के पास कोई काम नहीं था और अलका इकलौती कमाने वाली थीं. एक बेटा भी हुआ जिसका गंभीर बीमारी की वजह से निधन हो गया. इस दौरान शेखर टूट गए थे लेकिन बेटे को खो देने के दर्द के बावजूद अलका के परिवार को सम्हाल कर रखा. आर्थिक-मानसिक दिक्कतें झेली फिर इनके बेटे अध्यन सुमन का जन्म हुआ. अध्यन भी पिता के रास्ते पर चलते हुए एक्टिंग में ही करियर बनाया. 60 साल के शेखर की फिटनेस के आगे बेटा भी फेल हैं.
‘देख भाई देख’ समेत कई टीवी शोज और करीब 35 फिल्मों में काम करने के बाद शेखर ने राजनीति की दुनिया में कदम रख दिया है. अपने खास अंदाज में मिमिक्री करने के लिए भी शेखर जाने जाते हैं.