राकेश यादव
छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव – शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आगाज मंगलवार 28 फरवरी को जनभागीदारी अध्यक्ष अंकित सोनी के मुख्य आतिथ्य में किया गया इस दौरान महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ एके तांडेकर, जनभागीदारी सदस्य अशोक जुनेजा, राहुल निरापुरे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन के प्रथम दिवस खेल गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी दी। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय स्टाफ से वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संगीता वाशिंगटन, प्रो आरडी वाडीवा, प्रो आरके चंदेल, डॉ रश्मि नागवंशी, डॉ एसके शेण्डे, डॉ सागर भनौत्रा, प्रो मनोज मालवीय, डॉ कविता मुकाती, डॉ रीना मेश्राम, प्रो मोहम्मद आबिद, डॉ राहुल भारती, डॉ गुंजा माहोरे, प्रो जागृति उईके सहित महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा प्रथम दिवस की समस्त खेल गतिविधियां खेल अधिकारी नीरज पाल द्वारा संपन्न कराई गई। खेल विधा का शुभारंभ जनभागीदारी अध्यक्ष व सदस्यों ने बैडमिंटन खेल कर किया जहां पर जनभागीदारी अध्यक्ष द्वारा उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन भी किया गया और छात्र-छात्राओं ने जमकर तालियां भी बजाई।
प्रथम दिवस आयोजित हुई विभिन्न खेल गतिविधियां — खेल अधिकारी नीरज पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक स्नेह सम्मेलन के प्रथम दिवस बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, व शतरंज विधा का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के 50 छात्र छात्राओं ने उक्त चारों विधा में भाग लिया साथ में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम को रुचिकर बनाने के लिए खेल विभाग द्वारा फन रेस व म्यूजिकल चेयर रेस का आयोजन भी किया गया। महाविद्यालय परिवार ने भी चारों विधाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।