Stylish outfit : किसी भी शादी में जा रहे हैं तो हम और आप स्टाइलिश(Stylish) दिखना पसंद करते हैं और रोजाना(Daily) बदलते फैशन ट्रेंड से हर बार स्टाइलिश दिखना संभव नहीं है। आजकल हम अपने लुक को रॉयल टच देना चाहते हैं इसके लिए हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए लगभग हर चीज खरीदते हैं। इसमें हम आपको कुछ ट्रेडिशनल (traditional)ड्रेसेस दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप किसी भी शादी या इवेंट में पहनने पर बेहद रॉयल और खूबसूरत लगेंगी। साथ ही उस आउटफिट को स्टाइल करने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स भी शेयर करें।

5 New & Innovative Ways To Drape A Saree Like A Pro – Manjubaa

Stylish outfit : ऑफ व्हाइट साड़ी

ऑफ शोल्डर ब्लाउज वाली इस खूबसूरत(Beautiful) साड़ी को डिजाइनर ब्रांड वैशाली एस कॉउचर ने डिजाइन किया है। एक जैसी साड़ी आपको बाजार में करीब 2000 रुपये से 4000 रुपये में मिल जाएगी।

इस तरह की साड़ी (Saree)को आप एक दिन की शादी में भी कैरी कर सकती हैं। विशेष रूप से वे जो सूक्ष्म और न्यूनतम स्टाइल पसंद करते हैं, वे इस प्रकार के रंग को पसंद करते हैं।

Stylish outfit : जैकेट स्टाइल लहंगा

ब्लैक और गोल्ड कलर का कॉम्बिनेशन(combination) बेहद रॉयल लगता है। बता दें कि इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने डिजाइन किया है। वहीं, इस तरह के मैचिंग लहंगे आपको बाजार में 4000 से 9000 रुपए के आसपास आसानी से मिल जाएंगे।

Stylish outfit : फिश कट लहंगा

पर्ल वर्क डिजाइन वाले इस फिशकट(fishcut) लहंगे को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने डिजाइन किया है। वहीं, इस तरह के मैचिंग लहंगे आपको 3000 रुपये से लेकर 7000 रुपये के आसपास बाजार में आसानी से मिल जाएंगे।

Stylish outfit : आप चाहें तो इस लहंगे की स्कर्ट को सीक्विन(sequins) फैब्रिक की मदद से थोड़ा कस्टमाइज्ड लुक भी दे सकती हैं।

Categorized in: