‘द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा’ से साभार

Mann Ki Baat : मन की बात कार्यक्रम को 100 एपिसोड पूरे होने जा रहे हैं। रविवार 30 अप्रैल को यह कार्यक्रम अपने 100 एपिसोड पूरे कर लेगा। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को खास बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने खास तैयारी की है। बीजेपी सूत्रों ने बताया कि रविवार को मोदी को सुनने के लिए 4 लाख स्थानों पर व्यवस्था की जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो प्रसारण ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी को ‘अभूतपूर्व’ जनसंपर्क कार्यक्रम बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और उसने देश भर के हर विधानसभा क्षेत्र में औसतन 100 स्थानों पर सुविधाएं आयोजित करने की योजना बनाई है ताकि लोग इसे सुन सकें। भाजपा सूत्रों ने कहा कि पार्टी मोदी के संबोधन को सुनने के लिए विदेशों सहित लगभग चार लाख स्थानों पर व्यवस्था करेगी। उनके मुताबिक पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी कवायद की देखरेख कर रहे हैं।

पार्टी की विदेश स्थित इकाइयों और कई गैर-राजनीतिक संगठनों को भी यह सुनिश्चित करने के लिए शामिल किया गया है कि रेडियो प्रसारण की अधिकतम पहुंच हो। नड्डा ने बताया कि सभी राज्यपालों के आधिकारिक आवासों और भाजपा या उसके सहयोगियों के मुख्यमंत्रियों के घरों में प्रतिष्ठित नागरिकों के लिए कार्यक्रम सुनने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सभी राज्यों के पद्म पुरस्कार विजेताओं को राजभवनों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

भाजपा सांसद और विधायक इस कवायद की निगरानी के लिए अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में रहेंगे और नड्डा तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता इस संबंध में कई वीडियो कांफ्रेंस करेंगे। मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को अपने मासिक प्रसारण के दौरान कई मुद्दों पर बोलते हैं।यह कार्यक्रम 2014 में शुरू हुआ था, जिस साल वह सत्ता में आए थे और तब से जारी है।

#mannkibaat #narendramodi #bjp #india #modi #modiji #godimedia #pmmodi #delhi #modigovernment #bjpindia #dilkibaat #namo #jumlebaaz #comedy #jumla #poetry #shameonbjp #covid #amitshah #primeminister #corona #love #quotes #shayari #rahulgandhi #indiafightscorona #memes #follow #arnabgoswami #trending #instagram #moditherealpappu #lovequotes #modipappu #jumlaexpress #bjpgovernment #pappumodi #monkeybath #bjppolitics #bjpmuktbharat #endofbjp #mann #kumarvishwas #corruptbjp #corruptbjpgovernment #instagood #lifequotes #like #news #hindishayari #mankibaat #lockdown #yogiadityanath #modisarkar #kejriwal #hindiquotes #delhiblogger #indianarmy #thoughts