नई दिल्ली: टीवी की दुनिया में कई शोज ऐसे होते है जो अपनी ताजगी और अपनेपन के चलते दर्शकों पर छाप छोड़ जाते हैं. ऐसा ही एक सीरियल आया था जिसमें एक अमीर बाप की बेटी की शादी मध्यमवर्गीय परिवार में हो जाती है और उसे वहां किस तरह प्यार और अपनापन मिलता है. इस सीरियल को काफी पसंद किया गया था. क्या याद है आपको ससुराल गेंदा फूल के सुहाना और ईशान की प्रेम कहानी. अगर नहीं तो अब फिर से याद कर लीजिए. हाल ही में इंस्टाग्राम पर इस सुपरहिट सीरियल का प्रोमो शेयर करके दर्शकों से सवाल किया गया तो लोग इसे याद करके नॉस्टेलजिक हो उठे.

‘ससुराल गेंदा फूल’

इस सीरियल का नाम था ससुराल गेंदा फूल, स्टार प्लस पर दिखाई de रहे इस सीरियल का टाइटल ट्रैक रेखा भारद्वाज ने गाया था, जिसके बोल थे – ‘ससुराल गेंदा फूल’. सीरियल के प्रोमो को देखकर फैंस को अपने पुराने दशक के दिन याद आ गए हैं. इस सीरियल में सुहाना का किरदार निभाया था एक्ट्रेस रागिनी खन्ना ने. ये सीरियल अपनी ताजगी, रिश्तों के बीच प्रेम और मासूम इश्क के लिए काफी पॉपुलर हो गया था. रागिनी खन्ना गोविंदा की भांजी हैं जिन्होंने सुहाना के किरदार में जान डाल दी थी.

No description available.

#serial #love #film #actor #actress #instagram #series #tv #starplus #vijaytv #tamilserial #tamil #india #netflix #bollywood #instagood #movie #beautiful #follow #vijaytelevision #zee #like #cute #suntv #tiktok #trending #couplegoals #fanpage #serialactress #maharashtra

Categorized in: