ऐरायां ब्लॉक में सामूहिक विवाह के दौरान मंडप में बैठी दुल्हन को लेकर उसका प्रेमी भाग निकला। समारोह में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने युवक को पकड़ लिया। दुल्हन युवक को अपना प्रेमी बताते हुए उसी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को कोतवाली ले गई।
खागा कोतवाली के नौरंगाबाद निवासी गुलाब पासवान ने बेटी किरण की शादी गुरसंडी थाना खखरेरू निवासी करन के साथ तय की। सोमवार को ऐराया में सामूहिक विवाह समारोह में में कार्यक्रम संपन्न हो रहे थे तभी गुलाब का पुरवा निवासी मनोज रैदास पहुंचा और मंडप से किरण को पकड़ साथ ले जाने लगा, जिससे अफरा तफरी मच गई।
वर-वधू पक्ष ने विरोध किया। हंगामा होते ही लोग मारपीट पर अमादा हो गए तभी युवती ने मनोज को अपना प्रेमी बता उसी के साथ शादी करने की बात कही। परिजनों ने युवती को समझाया पर वह जिद पर अड़ी रही। कोतवाली में घंटों पंचायत चली। पुलिस ने युवक-युवती को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। उधर, मंडप के नीचे वर अपने होने वाली पत्नी के इंतजार में बैठा रहा।