मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ब्रिटेन में पढ़ने वाले हरियाणा के मेडिकल के तृतीय वर्ष के छात्र खिलाफ मुंबई पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है। इस बारे में बांद्रा पुलिस ने आधिकारिक जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि सलमान खान को धमकी देने वाला संदिग्ध हरियाणा का रहने वाला है और यूके में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है, पुलिस ने संदिग्ध के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है.
– क्या होता है लुकआउट नोटिस ?
लुकआउट नोटिस किसी आरोपी को देश से भागने से रोकने के लिए जारी किया जाता है। यह नोटिस ज्यादातर इमिग्रेशन चेकपॉइंट्स और सी-पोर्ट्स के लिए किया जाता है। इस नोटिस को जारी करते हुए आरोपी के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है।
#bollywoodnews #bollywood #bollywoodactress #bollywoodmovies #bollywoodfashion #bollywoodstyle #bollywooddance #bollywoodstars #bollywoodactor #bollywoodsongs #salmankhan #bollywoodupdates #bollywoodcelebrity #bollywoodstar #aliabhatt #bollywoodmovie #bollywoodmemes #bollywoodactors #deepikapadukone #bollywoodlovers #actor #shraddhakapoor #bollywoodstylefile #india #bollywoodhot #news #bollywoodfilm #celebrity #bollywoodbeauty #bollywoodqueen