ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव्स (Jyoti Resins and Adhesives) के शेयर पिछले 8 साल में 4 रुपये से बढ़कर 1500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 8 साल में 37000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है।
स्पेशियलिटी केमिकल इंडस्ट्री की कंपनी ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव्स के शेयरों ने पिछले 8 साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले 8 साल में 4 रुपये से बढ़कर 1500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव्स (Jyoti Resins and Adhesives) के शेयरों ने 8 साल में 37000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। ज्योति रेजिन्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1818.45 रुपये है।

1 लाख रुपये के बन गए 3.78 करोड़ रुपये
ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव्स के शेयर 21 अप्रैल 2015 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 4.12 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 21 अप्रैल 2023 को बीएसई में 1560.35 रुपये पर बंद हुए हैं। ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव्स के शेयरों ने पिछले 8 साल में इनवेस्टर्स को 37700 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 21 अप्रैल 2015 को ज्योति रेजिन्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 3.78 करोड़ रुपये होता।

4 साल में शेयरों ने दिया 3700% का रिटर्न
ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव्स के शेयरों ने पिछले 4 साल से कम में इनवेस्टर्स को 3750 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 21 जून 2019 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 40.33 रुपये के स्तर पर थे। ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव्स के शेयर 21 अप्रैल 2023 को बीएसई में 1560.35 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 21 जून 2019 को ज्योति रेजिन्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 38.68 लाख रुपये होता।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 

Categorized in: