मीडिया इन पुट

Mumbai : यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म पठान ने वैश्विक स्तर पर हिन्दी फिल्मों के लिए एक नया बैंचमार्क स्थापित किया जो इससे पहले कोई फिल्म नहीं कर सकी थी। यह पहली ऐसी हिन्दी फिल्म रही जिसने बिना चीन में प्रदर्शित हुए वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलत प्राप्त की। हालांकि इससे पहले आमिर खान की फिल्म दंगल ऐसी फिल्म रही है जिसने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ का कारोबार किया है। इसमें दंगल का चीन में 1100 करोड़ का कारोबार शामिल है।

YRF Spy Universe Upcoming Movies : पठान फिल्म इतिहास रचने बाद, आ रही है यह  तीन धमाल मचाने वाली फिल्में..

पठान की सफलता से प्रेरित होकर यशराज फिल्म्स से अपने स्पाई यूनिवर्स की आगामी 3 फिल्मों की घोषणा की है, जिनमें से एक टाइगर सीरीज का तीसरा भाग टाइगर-3 के नाम से इस वर्ष दीपावली के मौके पर प्रदर्शित होने जा रहा है।

इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है, जो इससे पहले इस बैनर के लिए शाहरुख खान को लेकर फैन का निर्देशन कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त स्पाई यूनिवर्स की दूसरी दो और फिल्में—वॉर-2 और एक नई सीरीज की शुरूआत टाइगर बनाम पठान के नाम से होने जा रही है।

SRK's Pathaan special connection to Hrithik's WAR & Salman's Tiger, eyeing  on 'SPY Universe'

गत दिनों यशराज फिल्म्स की ओर से कहा गया था कि ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को लेकर बनाई गई स्पाई फिल्म वॉर के अगले भाग में ऋतिक रोशन के साथ दक्षिण भारत के नामचीन सितारे जूनियर एनटीआर द्वंद्व करते नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी को सौंपी गई है। जो अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के 2 व 3रे भाग के साथ वॉर-2 को भी निर्देशित करेंगे। वॉर-2 आगामी वर्ष सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

अब ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने अपने एक ताजा ट्वीट के जरिये जानकारी दी है कि स्पाई यूनिवर्स की सातवीं फिल्म टाइगर बनाम पठान को निर्माता निर्देशक सिद्धार्थ आनन्द निर्देशित करेंगेंं। सिद्धार्थ आनन्द ने इस वर्ष की शुरूआत में बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की पठान के रूप में ब्लॉकबस्टर वापसी करवाने में सफलता प्राप्त की है। अरसे बाद यह एक ऐसी फिल्म थी जिसमें सिने इतिहास के दो ख्यातनाम सितारों सलमान खान और शाहरुख खान को एक साथ परदे पर दिखाया गया, जिसका दर्शकों ने तहेदिल से स्वागत किया। इस फिल्म के अन्तिम दृश्य से ही यह स्पष्ट हो गया था कि आने वाले दो वर्षों में हमें यह दोनों सितारे एक ही फिल्म में पूरी तरह से स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे।

गौरतलब है कि सिद्धार्थ आनन्द इन दिनों ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को लेकर अपने बैनर की पहली फिल्म फाइटर को पूरा करने में लगे हुए हैं। यह पहला ऐसा मौका है जब ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एक दूसरे के आमने सामने नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर भी कहा जा रहा है कि यह फिल्म जब भी प्रदर्शित होगी बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी, क्योंकि सिद्धार्थ आनन्द के साथ वाली ऋतिक रोशन व टाइगर श्रॉफ अभिनीत वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

Categorized in: