Tips to Check Gas in Cylinder: गैस की टंकी का लगभग सभी घरों में उपयोग किया जाता है. बहुत से लोग इस बात से असमंजस में रहते हैं कि गैस सिलेंडर और कितने दिन चलेगा? आप चुटकियों में इस बात का पता लगा सकते हैं कि सिलेंडर में कितनी गैस बाकी है. ऐसे में गैस की टंकी अचानक खत्म होने की टेंशन भी दूर हो जाएगी.

Tips to Check Gas in Cylinder: लगभग सभी घरों में गैस सिलेंडर का उपयोग किया जाता है. आजकल गैस चूल्हे के बिना किसी भी घर की कल्पना नहीं की जा सकती है. गैस सिलेंडर रिफील कराने के बाद कई दिनों तक चलता है. ज्यादातर लोग गैस की टंकी कब खत्म होगी इसे लेकर अंदाज लगाकर रखते हैं तो वहीं बहुत से लोग गैस की टंकी का उपयोग शुरू करने की तारीख नोट कर लेते हैं. हालांकि आप चाहें तो गैस की टंकी कब खत्म होगी उसे लेकर सटीक जानकारी हासिल कर सकते हैं. दरअसल, गैस की टंकी खत्म होने से पहले कुछ सिग्नल मिलने लगते हैं, जिसे समझकर आप अंदाज लगा सकते हैं कि गैस टंकी बस खत्म ही होने को है.
इसके साथ ही आप अगर गैस की टंकी का सही स्टेटस पता करना चाहते हैं तो एक बेहद आसान ट्रिक आपके काफी काम आ सकती है. एक मिनट के वक्त में ही आपको अंदाजा लग सकता है कि आखिर सिलेंडर में गैस की कितनी खपत हो चुकी है. आइए जानते हैं कुछ जरूरी टिप्स.

इसे भी पढ़ें: Da Hike : लग गई लॉटरी, मिलेगा 42 फीसदी DA, 3 महीने का एरियर, अब खाते में आएगी इतनी सैलरी

गैस खत्म होने से पहले मिलते हैं ये सिग्नल

1. गैस की बदबू – आपने कई बार महसूस किया होगा कि अचानक ही किचन से एलपीजी गैस की स्मैल आने लगती है. दरअसल, ज्यादातर मामलों में ऐसा गैस की टंकी खत्म होने की वजह से होता है. दरअसल, गैस सिलेंडर जब खत्म होने वाला होता है तो टंकी के आसपास गैस की तेज बदबू आनी शुरू हो जाती है. गैस की बदबू आने के एक दो दिन बाद ही गैस सिलेंडर खत्म हो जाता है. हालांकि कई बार गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से भी ऐसा हो सकता है.

2. फ्लेम से काला धुआं – घरेलू गैस की टंकी में फिल की जाने वाली एलपीजी गैस जब जल्दी है तो लाल-नीला रंग उठता नज़र आता है. हालांकि गैस की टंकी जब खत्म होने वाली होती है तो कई बार काले रंग का धुआं भी उठता दिखाई दे सकता है. अगर आपको गैस सिलेंडर लगाए काफी वक्त हो गया है और गैस की फ्लेम से काला धुआं उठता दिखे तो समझ ले कि जल्द ही गैस सिलेंडर खत्म हो सकता है.

सिलेंडर में गैस का ऐसे करें स्टेटस चेक
जब भी आपको सिलेंडर में गैस की मात्रा की स्थिति जाननी है तो सबसे पहले एक कपड़ा लें और उसे पानी में अच्छी तरह से डुबोकर गीला कर लें. इसके बाद गीले कपड़े को सिलेंडर के ऊपर अच्छी तरह से लपेट दें. कुछ देर तक कपड़ा लगे रहने दें. जब सिलेंडर पूरी तरह से गीला हो जाए तो कपड़े को निकाल दें. एक मिनट के भीतर सिलेंडर में जहां गैस नहीं है वहां का पानी सूख जाएगा, वहीं जहां तक गैस भरी हुई है वहां सिलेंडर पर पानी लगा रहेगा.

इसे भी पढ़ें: Da Hike : लग गई लॉटरी, मिलेगा 42 फीसदी DA, 3 महीने का एरियर, अब खाते में आएगी इतनी सैलरी

दरअसल, सिलेंडर में भरी गैस की वजह से पानी को सूखने में वक्त लगता है. इस वजह से जहां तक गैस फिल है वहां तक का हिस्सा पूरी तरह से सूख नहीं पाता है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)