नई दिल्ली : बोन्हम्स ने लंदन में टीपू सुल्तान की बेडचेंबर तलवार को नीलाम किया। 19 साल बाद इस तलवार की नीलामी की गई है। इसे 145 करोड रुपए में बेचा गया है। यह तलवार भगोड़े विजय माल्या के कलेक्शन का हिस्सा हुआ करती थी। 2018 में लंदन हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान विजय माल्या ने कहा था, कि इस तलवार के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इस तलवार को विजय माल्या ने 2004 में डेढ़ करोड़ रुपए में खरीदा था।

2016 में विजय माल्या की ग्लोबल ऐसेट जप्त करने के आर्डर के खिलाफ 13 भारतीय बैंकों के यूनियन ने, लंदन हाई कोर्ट में मामला दायर किया था। इस मामले में विजय माल्या ने कोर्ट में कहा था, कि तलवार उसके परिवार के लिए बेड लक लेकर आई है। इसलिए उसने तलवार दे दी है। अब यह तलवार 145 करोड रुपए में नीलाम हुई है। तलवार के पिछले मालिकों के बारे में पता लगाने के लिए अब यूके के नीलामी घर बोनहम्स से संपर्क किया जा रहा है।