Check EPFO Account : खबरों के मुताबिक त्योहारों के मौके पर सरकार 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के खाताधारकों को बड़ा तोहफा दे सकती है ! दरअसल, सरकार जल्द ही PF खाताधारकों के खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर सकती है ! ताजा जानकारी के मुताबिक PF का कैलकुलेशन कर लिया गया है ! इसलिए इसे कभी भी ट्रांसफर किया जा सकता है !

इस साल PF खाताधारकों को 8.1 फीसदी की दर से पीएफ का ब्याज मिलेगा ! जो पिछले 40 साल में सबसे कम है ! सरकार करीब 6 करोड़ लोगों के खातों में ब्याज की रकम भेजने जा रही है ! रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महीने के अंत तक आपके पीएफ खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है !

फिलहाल EPFO की ओर से ब्याज के पैसे ट्रांसफर करने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है ! लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है ! कि अगले महीने के अंत तक आपके खाते में पैसा आ सकता है ! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएफ पर मिलने वाले ब्याज की गणना की गई है |

औसत पैसे पर ब्याज की गणना

* अगर आपके पीएफ खाते में 10 लाख रुपये हैं तो आपको ब्याज के तौर पर 81,000 रुपये मिलेंगे.
* अगर आपके पीएफ खाते में 7 लाख रुपये हैं तो आपको 56,700 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे.
* अगर आपके PF खाते में 5 लाख रुपये हैं तो ब्याज 40,500 रुपये आएगा !
* अगर आपके खाते में 1 लाख रुपये हैं तो 8,100 रुपये आएंगे !
* ईपीएफओ अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें : Check PF Account
* इससे पहले आप आसानी से अपने पीएफ खाते की स्थिति की जांच कर सकते हैं ! अगर आप अपने PF खाते का बैलेंस चेक करना चाहते है * तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं !

आप पीएफ खाते से जुड़े रजिस्टर नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड-कॉल करके ऐसा कर सकते हैं ! इसके साथ ही आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भी 9966044425 नंबर पर कॉल कर सकते हैं !

SMS के जरिए जानिए अपने पीएफ खाते में जमा की गई राशि

इसके अलावा आप एसएमएस के जरिए भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते है ! लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल नंबर EPFO में रजिस्टर्ड होना चाहिए ! आपको EPFO ​​में रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर से EPFO ​​UAN LAN 7738299899 पर भेजना होगा ! LAN,आपकी भाषा के लिए खड़ा है ! अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए ! तो आपको LAN की जगह ENG लिखनी होगी ! इसी तरह हिंदी के लिए एचआईएन और तमिल के लिए टैम ! हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा !

उमंग ऐप से भी आप अपने खाते में जमा राशि जान सकते हैं

उमंग एप के जरिए ! आप जब चाहें अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं ! इसके लिए उमंग एप में EPFO पर क्लिक करें ! इसमें कर्मचारी केंद्रित सेवाओं पर क्लिक करें ! इसके बाद View Passbook पर क्लिक करें और UAN और Password डालें ! रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ! इसे डालने के बाद आप EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं !

उमंग ऐप से ऐसे चेक करें अपने पैसे : Check PF Account
* उमंग एप को अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड करें !
* अपना फोन नंबर रजिस्टर करें और AI में खोलें !
* ऊपरी बाएँ कोने में दिए गए मेनू पर जाएँ और ‘सेवा निर्देशिका’ पर जाएँ !
* यहां EPFO विकल्प खोजें और उस पर क्लिक करें !
* यहां View Passbook में जाने के बाद अपने UAN नंबर और OTP के जरिए बैलेंस चेक करें !