Best Affordable Cars in India Under 5 Lakhs : मार्च आते ही गर्मियों की आहट भी सुनाई देने लगी है. तपिश अभी से बढ़ रही तो अप्रैल के बाद आसमान से आग बरसनी तय है. ऐसे में बाइक-स्‍कूटर से चलना कितना मुश्किल भरा काम होगा. आप भी यही सोचकर घबरा उठते हैं तो अब मौसम बदलने के साथ वक्‍त है अपने फैसले बदलने का भी. आप बाइक बेचकर काफी कम दाम में कार ला सकते हैं. इस सपने को मारुति सुजुकी हकीकत में बदल रही है. इस कार को महज सवा लाख के डाउन पेमेंट में खरीदा जा सकता है और आपको हर महीने सिर्फ 5 हजार की ईएमआई भरनी होगी.

मारुति सुजुकी कम बजट वालों के लिए पिछले साल ही नई ऑल्टो K10 को लॉन्च किया है. इस कार के बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत करीब 4.50 लाख रुपये तक जाती है. कम बजट वालो लोग इसका बेस मॉडल ही खरीद सकते हैं. इसके साथ कुछ जरूरी फीचर्स भी मिल जाएंगे. बाकी फीचर्स बाद में भी आफ्टर मार्केट इंस्टॉल करा सकते हैं. अच्छी बात ये है कि कार की EMI भी बहुत कम होगी. इस कार से आप गर्मी, सर्दी या बरसात तिनों मौसम में बिना रुके आसानी से सफर कर सकते हैं.

पावरफुल है कार का इंजन

मारुति ऑल्टो K10 को भारत में 18 अगस्त 2022 को लॉन्च किया गया था. ऑल्टो K10 में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो अधिकतम 66 bhp का पावर आउटपुट और 89 Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल यूनिट या एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है. यह इंजन मारुति की सेलेरियो में भी देखने को मिल जाता है. यह कार ऑल्टो 800 से ज्यादा पावरफुल है. माइलेज भी 24 से लेकर 33 किलोमीटर है.

कितनी बनेगी EMI?

मारुति ऑल्टो K10 का बेस मॉडल खरीदने के लिए अगर आप करीब 1.35 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं तो 9 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए कार की किस्त 5,000 रुपये के आसपास हो जाएगी. इतनी आसान किस्त आप आसानी से भर सकते हैं. नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें Std, LXi, VXi और VXi+ शामिल हैं. सीएनजी वर्जन वीएक्सआई मॉडल के साथ खरीद सकते हैं. टॉप मॉडल की कीमत करीब 6.61 लाख रुपये तक जाती है. इसमें कार में मिलने वाले तमाम फीचर्स हैं.

 

Categorized in: