पत्रकारिता : प्रदेश में न्यूज का वेब पोर्टल बनाकर उसकी ओट में भयादोहन और अवैध वसूली की घटनाओं में नवीन राज्य बनने के बाद तेजी से बढ़ी है और लगातार बढ़ती जा रही है नौकरी न मिलने से हताश निराश अधिकतर स्वाभिमानी युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर अथक मेहनत कर सम्मानजक जीवन जीते हैं पर वहीं दूसरी ओर कुछ युवा बेरोजगार अपनी अयोग्यता से रोजगार न मिल पाने पर उदर पूर्ति के लिए वेब पोर्टल बना कर क्षुद्र स्वार्थों की थैली लिए ठेकेदारों अधिकारियों के दर ओ दरवाजे दरवाजे भटकते हुए भयादोहन में रम जाते हैं बरसाती मेंढक की तरह उग आए चन्द वेब पोर्टलों पर सरकार द्वारा कारगर रोक लगानी जरूरी है इन पर रोक नहीं लगाने तथा चन्द न्यूज पोर्टलों को होली दीवाली के साथ साथ कुछ सरकारी विज्ञापन की सुविधा मिलने से इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है स्वतंत्र पत्रकारिता के नाम पर वेब पोर्टल के ये अवैध खिलाड़ी जो भी बोलेंगे सच बोलेंगे स्वतंत्र बोलेंगे जैसे लुभावने स्लोगन देते हुए पेशे की ओट लेकर अवैध उगाही और ब्लैकमेलिंग के जरिए मोटी कमाई में व्यस्त हो जाते हैं
ताकि उनके कुम्भकर्णी उदर की पूर्ति हो सके कुछ लोग समाज के जिम्मेदार नागरिक बनने से इतर आय का शार्टकट जरिया ढूंढने निकल पड़ते हैं ताकि रातों रात लखपति बना जा सके ये पोर्टलधारी कण्टकपथ पर सरपट दौड़ते ये भूल जाते हैं कि इनके इस कृत्य से उन ईमानदार पत्रकारों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लग जाती है जो ईमानदार और निर्भीक पत्रकारिता करते हैं पिछले कुछ वर्षों में यह प्रदेश की राजधानी सहित अन्य जगहों पर बहुतायत से देखने को मिल रहा है हाल के वर्षों में सारंगढ़ में ऐसे ही पत्रकार के भेष में 2 ब्लैकमेलरों को सरायपाली के विद्यालय के MDM भोजन की झूठी खबर दिखाने के नाम पर उत्पीड़न करने के आरोप में जेल भी भेजा जा चुका है फिर भी अवैध  क्रियाकलाप ऐसे कि थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं बल्कि बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है
हाल ही में राजधानी में वेब पोर्टल का तमगा लिए कुक एक वसूलीबाज अधिकारियों के शासकीय कार्यों से पृथक निजी जीवन में फूहड़ और बेहूदा तांक झांक पर उतर आए हैं चंदा वसूली में असफल पत्रकार जिसका नाम एक राजनीतिक दल के नेता और पर्वत के नाम पर है वह पुरुष ही नहीं महिला अधिकारियों के निजी जीवन पर तलाक जैसे घिनौने आरोप तक लगाने से नहीं हिचक रहा है सच तो यह है कि वह पर्वत अर्थात गिरी तो नहीं ही पर अपने हरकतों से अपने को पेशे से गिरा हुआ साबित करता जरूर दिख रहा है पत्रकार को बोलने की आजादी है वह स्वतंत्र लिख बोल सकता है पर स्वतंत्र बोलने के नाम पर समाज में फूहड़ता झूठ फरेब निर्लज्जता नहीं परोस सकता अधिकतर वे बेरोजगार जो सामाजिक जीवन में असफलता के पश्चात पोर्टल का संचालन करने लगे हैं उन्हें शायद मालूम नहीं पत्रकारिता मात्र एक पेशा नहीं पैशन है जुनून है सच के नाम पर सत्ता सरकार से टकराने का जज्बा रखने वाले दिलेरों का शाही अंदाज है ये पत्रकारिता का न जानने वाले इस तरह के हथकंडे अपनाते रहेंगे तो कभी नहीं समझ पाएंगे कि पत्रकारिता पेट भरने नाहक बदनाम करने झूठ परोसने का नाम नहीं एक धुन है एक लगन है एक कंटक पथ है जो समाज को सच से रु ब रु करवाता है
कलम को ढाल बना कर नाजायज अर्थोपार्जन करना पत्रकारिता नहीं एक्सटॉर्शन है मात्र कलम के आधार पर क्या इन पोर्टल वालों को इतनी स्वतंत्रता इतना अधिकार मिलना चाहिए कि वो जब जिसका चाहें उसकी निजता नागरिक अधिकारों का हनन कर सकें किसी पुरुष अधिकारी महिला अधिकारी राजनेता सार्वजनिक जीवन जीने वाले सभ्य शिष्ट सामाजिक परिवेश की किसी मशहूर शख्सियत का चरित्र हनन कर सके किसी के निजी जीवन में बेहूदा दखलदांजी किसी भी तरह से पत्रकारिता नहीं कही जा सकती किसी की निजता के अधिकार का अतिलंघन कर उसे सभ्य समाज में चरित्र हनन कर दूषित मानसिकता और क्षुद्र स्वार्थों की पूर्ति के लिए समाज में परोसा जाना निंदनीय है यह न केवल नैतिकता के पतन की परकाष्ठा है अपितु कलमकार की गिरी कलम की गिरी मानसिकता का द्योतक है यह मानहानिकारक अपराध की श्रेणी में भी आता है उल्लेखनीय है कि ये चन्द लोग नाना प्रकार से कुछ अधिकारियों को चिन्हित करते हैं और फिर वसूली के खेल में व्यस्त हो जाते हैं पहले पहल तीज त्योहारों पर चंदा रूपी भिक्षा मांगी जाती है भिक्षा प्राप्ति में असमर्थ होने पर चरित्र हनन का घिनौना खेल शुरू हो जाता है अधिकारियों से छोटी मोटी रकम मिल गई तो वाह वाह अन्यथा कलम और तमगा तो साथ है ही लिख डालेंगे वैसे भी निराधार खबरों को छापने पर प्रतिबंध अथवा कड़ा कानून तो है
नहीं सो इस तरह के लोग जो गिनती में कुछ एक ही होंगे वे एक मिशन बना कर मनमाफिक स्वार्थपूर्ति न हो पाने का अपना निजी दर्द कलम के जरिये समाज को झूठी खबर के रूप में पेश करते हैं ऐसे कलंकित बदनामशुदा कलमखोरों के लिए सभी को आगे आना होगा सम्मानीय व वरिष्ठों को भी नए नए पैदा हुए इन ब्लैकमेलरों को पहचान कर नियंत्रित कर उन्हें पेशे का अर्थ समझाना होगा सरकार को भी कानून बना कर उस पर अमल करना बेहद जरूरी आवश्यकता बन गई है और ऐसा कानून वर्तमान परिवेश को देखते हुए अपरिहार्य भी है ताकि एक ईमानदार और पवित्र पेशा जिसे पत्रकारिता कहते हैं चन्द बेजा लोगों की ओछी हरकतों से बदनाम न हो सके दम तोड़ती पत्रकारिता को बचाया जा सके झूठी खबर चलाने पर सरकार को कड़े दंड प्रत्यारोपित करने की महती आवश्यकता है जिसमें सम्बन्धित पोर्टलधारी का लाइसेंस निलंबित/रद्द करने जैसे कठोर नियम हों इन जैसे ब्लैकमेलरों की वजह से पत्रकारिता कलंकित दौर से गुजरने को विवश हो जाती है जिसका सर्वाधिक नुकसान ईमानदार पत्रकारों को होता है अगर इस बेहूदा हरक़त पर लगाम नही लगाई गई तो वह दिन दूर नही कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ अपनी विश्वसनीयता खो देगा इन बिना रीढ़ के लोगों पर अंकुश लगाया जाना बेहद जरूरी है