urfi javedUrfi Javed इंटरनेट सेंसेशन गर्ल उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन के लिए जानी जाती है। उर्फी ने फैशन की सारी हदें पार कर दी है। लोग तो उन्हें बददिमाग और न जाने क्या-क्या कह रहे हैं। कुछ तो इतना भद्दा कमेंट कर रहे हैं। जिसे बोलना लिखना भी संभव नहीं है।

Urfi Javed उर्फी दिनों दिन दुनिया में और पॉपुलर हो रही है। हर दिन उनके अजीबोगरीब लुक्स लोगों को देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में भी उर्फी के अतरंगी स्टाइल का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी जावेद बिना कपड़ों के शरीर पर सिर्फ प्लास्टिक लपेटे नजर आ रही है। उर्फी ने प्लास्टिक के नीचे कुछ फूल लगाए हैं, जिससे उन्होंने अपने ब्रेस्ट कवर की है।

Urfi Javed उर्फी जावेद वायरल वीडियो में क्लिंग रैप टॉप वन शॉल्डन पहने दिखाई दे रही हैं। उर्फी ने प्लास्टिक रैप टॉप को ओवरसाइज्ड ब्लू डेनिम, गोल्डन ईयरिंग्स और हाई पोनीटेल कैरी किया हुआ है। उर्फी वीडियो के शुरूआत में कैमरे की तरफ पीठ करके खड़ी हुई हैं, जैसे ही उर्फी कैमरे की तरफ देखती हैं लुक्स से होश उड़ा देती हैं। हाई हील्स पहने गीली सड़क पर इठलाती उर्फी का पैर तभी फिसलने लगता है लेकिन वह जैसे-तैसे खुद को संभाल लेती हैं।

यहां देखें video- 

https://www.instagram.com/p/Ch_k3xav9S7/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

Urfi Javed हर दिन अपने ही फैशन को मात देती नजर आती हैं। वह किसी और रिकॉर्ड नहीं बल्कि अपनी ही रिकॉर्ड तोड़ती है। कभी शरीर पर प्लास्टिक लपेटकर, तो कभी फूल और कपड़े सूखाने वाली चिम्टी से वह अपने आउटफिट्स बना डालती हैं। अतरंगी और अजीबोगरीब स्टाइल में हुस्न दिखाने के कारण कई बार उर्फी ट्रोल भी होती हैं। अब इंटरनेट पर उर्फी के बारे में चाहे कोई अच्छा बात करे या बुरा लेकिन हर कोई उर्फी की चर्चा कर रहा है।

 

 

Categorized in: