नई दिल्ली : मेटा के स्वामित्व वाले व्हाटसअप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाती है। इसके अलावा, कंपनी यूजर्स की सिक्योरिटी को लेकर भी समय-समय पर नए अपडेट लाती रहती है। हाल ही में व्हाटसअप ने अपने यूजर्स के अकाउंट और सुरक्षित करने के लिए कई न्यू सिक्योरिटी फीचर्स की अनाउंसमेंट की है।

बता दें कि कंपनी ने तीन नए सुरक्षा से जुड़े फीचर की एक लिस्ट जारी की है। ऑफिशियल अपडेट के अनुसार, कंपनी ने नए अपडेट में अकाउंट प्रोटेक्ट, डिवाइस वेरिफिकेशन और ऑटोमेटिक सिक्योरिटी कोड फीचर्स को जोड़ा है। ये फीचर्स आने वाले महीनों में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो जाएंगे।

इस फीचर में व्हाटसअप यूजर्स को सिक्योरिटी की एक नई लेयर दी जा रही है। अगर कोई यूजर अपना फोन चेंज करेगा, तब यूजर को अब लॉन-इन करने के लिए ओटीपी के अलावा एक और स्टेप फॉलो करना होगा, ओटीपी एंटर करने के बाद यूजर्स के पुराने फोन पर एक नोटिफिकेशन आएगा, जिसमें पूछा जाएगा कि क्या यूजर्स नए डिवाइस पर स्विच करना चाहते हैं।

ये फीचर ऑटोमेटिक ही ऑन रहेगा और इसके लिए किसी सेटिंग में जाने की जरूरत नहीं है। व्हाटसअप के इस नए फीचर से यूजर का सिर्फ अकाउंट ही नहीं बल्कि उनका यूपीआई अकाउंट भी सुरक्षित रहेगा। दरअसल, कई इसतरह के मामले सामने आए हैं, जिसमें यूजरर्स के फोन खोने के बाद उनके व्हाटसअप यूपीआई से पैसे डिडक्ट हुए हैं।

नए अपडेट में कंपनी ऑटोमैटिक सुरक्षा कोड फीचर के जरिए यूजर्स का अकाउंट और सिक्योर कर रही है। बता दें कि इस फीचर की मदद से यूजर्स ऑटोमेटिक वेरिफाई कर सकते हैं कि उनकी चैट्स एन्क्रिप्टेड है या नहीं। इससे पहले ऐसा पता करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता था ।

Categorized in: