बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon), ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। कुछ वक्त पहले बातों ही बातों में वरुण धवन ने कह दिया था कि कृति सेनन की जिंदगी में कोई है, जिसका इशारा उन्होंने आदिपुरुष (Adipurush) एक्टर प्रभास (Prabhas) की ओर दिया था। इसके बाद ये न्यूज इतनी तेजी से फैली की खुद कृति को सफाई देनी पड़ी। हालांकि अब कृति सेनन ने ये बताया है कि आखिर क्यों वरुण ने ऐसी अफवाह उड़ाई थी?
क्यों वरुण ने उड़ाई थी ये खबर
दरअसल हाल ही में वरुण धवन ने प्रभास संग कृति सेनन का नाम जोड़ा था, जिस पर अब बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कृति ने कहा, ‘वरुण धवन बहुत बोर हो चुका था वहां पर, इंटरव्यूज देते देते। हम हर इंटरव्यू में एक ही बात कह रहे थे तो वरुण ने मुझसे कहा था- कृति अब तुम्हारे बारे में मैं एक रूमर फैलाऊंगा- मैं बस बोलूंगा कि तेरे लाइफ में कोई है।’
क्या बोले थे वरुण धवन
याद दिला दें कि झलक दिखला जा के सेट पर करण जौहर से बात करते हुए वरुण धवन ने कहा था, ‘कृति का नाम किसी के दिल में है और वो मुंबई में नहीं है। वो हैदराबाद में हैं और दीपिका पादुकोण के साथ शूट कर रहा है।’ अब चूंकि उस वक्त प्रभास, हैदराबाद में दीपिका पादुकोण के साथ प्रोजेक्ट के का शूट कर रहे थे। ऐसे में कृति का नाम प्रभास के साथ जुड़ने लगा और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।
कृति ने जारी किया था स्टेटमेंट…
वरुण धवन का ये स्टेटमेंट कुछ ही वक्त में वायरल हो गया था, जिसके बाद कृति सेनन ने एक स्टेटमेंट में कहा था, ‘न ये प्यार है और न ही पीआर, हमारा भेड़िया शो में बस थोड़ा ज्यादा ही वाइल्ड हो गया था, जिससे रूमर्स की लाइन्स लग गई। इससे पहले कि कोई मेरी वेडिंग डेट का भी ऐलान कर दे तो मैं साफ कर दूं गा कि ये सब सिर्फ रूमर है, जिसका कोई बेस नहीं है। गौरतलब है कि कृति सेनन जल्दी ही प्रभास के साथ फिल्म आदिपुरुष में नजर आएंगी, जो 16 जून को रिलीज होगी।