हाशिम खान

सूरजपुर : कमर्शियल एवं घरेलू रसोई गैस के बेतहाशा वृद्धि के विरोध में आज जिला मुख्यालय में युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अविनाश यादव के नेतृत्व में केंद्र सरकार की तानाशाही मोदी सरकार के विरोध में पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की गई ज्ञात हो कि केंद्र सरकार होली की सौगात स्वरूप तानाशाही फरमान जारी करते हुए कमर्शियल गैस में ₹350 और घरेलू गैस में ₹50 की वृद्धि कर जाना आम जनता के पॉकेट में डाका डालने का काम कर रही केंद्र सामान्य

No description available.

जनजीवन लगातार प्रभावित कर रही है युवा कांग्रेस नेता दीपक कर द्वारा कहा गया कि 2004 से 2014 तक 2लाख करोड से भी ज्यादा सब्सिडी घरेलू गैसों में केंद्र देती थी किंतु बीते 9 सालों में मात्र 35 से 40 हजार करोड़ सब्सिडी देकर जनता के पैसों को अदानी अंबानी के खाते में डालकर नीजि लाभ पहुँचाई जा रही,मोदी-शाह की तानाशाही रवैया अपने चरम सीमा पर है कांग्रेश के बढ़ते प्रभाव से घबराकर लूट नीति मची हुई है ताकि जनता गरीबी से न उबर पाए,मोदी सरकार के कमरतोड़ महंगाई के तले हर इंसान दिनों दिन पिस्ता जा रहा है इस तरह लगातार मूल्यवृद्धि आम जनजीवन को प्रभावित करने वाला निर्णय को जिला युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध करता है 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका करारा जवाब जनता देगी पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस सचिव विष्णु कसेरा,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव राहुल जायसवाल,विधायक प्रतिनिधि आकाश साहू,ललिता विनकर,सूरज अवस्थी,पार्थ सिंह,जयशंकर गुप्ता,संतोष रवि,जगदीश सिंह,जाकेश राजवाड़े,जितेंद्र साहू,लोकेश गोस्वामी,विजय ठाकुर,उमेश राजवाड़े,भुनेस्वर,देव,मुस्तफा, सद्दाम, कपिल, रुद्र, धर्मेंद्र,मोनू, वारिश, निक्की,यस, नदीम, देवी शरण साहू और अन्य युवा कांग्रेस साथी उपस्थित रहे,,

Categorized in: