एक्ट्रेस श्रुति हासन का एक्स अकाउंट हैक, फैंस को किया सतर्क
मुंबई : अभिनेत्री, म्यूजिशियन और सिंगर श्रुति हासन का एक्स अकाउंट हैक कर लिया गया है। इस बात की जानकारी खुद श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी, जिसमें उन्होंने फैंस से सतर्क रहने की अपील की।

मुंबई : अभिनेत्री, म्यूजिशियन और सिंगर श्रुति हासन का एक्स अकाउंट हैक कर लिया गया है। इस बात की जानकारी खुद श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी, जिसमें उन्होंने फैंस से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, हाय लवलीज, मैं आपको बताना चाहती हूं कि मेरा एक्स अकाउंट हैक हो गया है। उस अकाउंट से होने वाली पोस्ट मेरी नहीं हैं। कृपया जब तक मैं खुद उसे दोबारा नहीं संभाल लेती, तब तक उस पेज से किसी भी तरह का संवाद न करें।
श्रुति हासन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में कई सेलिब्रिटी एक्स अकाउंट हैकिंग के शिकार हुए हैं। महज एक हफ्ते पहले ही राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार डी. इम्मान ने अपने एक्स अकाउंट के रिकवर होने की सूचना दी थी। उन्होंने बताया था कि उनका अकाउंट 7 मार्च को हैक हो गया था, जिसे काफी प्रयासों के बाद 18 जून को पुनः प्राप्त कर लिया गया। इससे पहले अभिनेत्री और निर्माता खुशबू का एक्स अकाउंट भी हैक हो चुका है, जिसे बाद में रिकवर कर लिया गया था।
काम की बात करें तो श्रुति हासन आने वाले दिनों में एक्शन-थ्रिलर फिल्म कुली में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन, कन्नड़ स्टार उपेंद्र, मलयालम अभिनेता सौबिन शाहिर और तमिल के वरिष्ठ कलाकार सत्यराज जैसे कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं। यह बहुभाषी फिल्म सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन द्वारा प्रोड्यूस की गई है और इसकी रिलीज डेट 14 अगस्त तय की गई है।
इसके अलावा श्रुति हासन अब हॉलीवुड में भी कदम रखने जा रही हैं। वह फिल्म द आई में नजर आएंगी, जो एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। इस फिल्म में उनके साथ मार्क रोवली, लिंडा मार्लो और पेरू कवालियेरी भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। वहीं, श्रुति की एक और चर्चित फिल्म सालार पार्ट 2: शौर्यांगा पर्वम भी आने वाली है, जिसमें वह प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी।(एजेंसी)