जितना चढ़ना था चढ़ गया सोना, अब नीचे लुढ़कने की बारी? जानें विशेषज्ञों की राय

नई दिल्ली : इस साल सोना निवेशकों के लिए सुपरस्टार बना रहा. जनवरी में यह ₹2.13 लाख (2,600 डॉलर) प्रति औंस से चढ़कर ₹2.75 लाख (3,355 डॉलर) तक पहुंच गया, यानी करीब 30% का जबरदस्त रिटर्न मिला.

जितना चढ़ना था चढ़ गया सोना, अब नीचे लुढ़कने की बारी? जानें विशेषज्ञों की राय

नई दिल्ली : इस साल सोना निवेशकों के लिए सुपरस्टार बना रहा. जनवरी में यह ₹2.13 लाख (2,600 डॉलर) प्रति औंस से चढ़कर ₹2.75 लाख (3,355 डॉलर) तक पहुंच गया, यानी करीब 30% का जबरदस्त रिटर्न मिला. लेकिन अब एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सोने ने अपनी पीक छू ली है और गिरावट का दौर शुरू हो सकता है. आने वाले 1-2 महीनों में 10% और सालभर में करीब 30% तक की गिरावट की आशंका जताई जा रही है.

मिडिल ईस्ट में इजरायल-ईरान जंग के सातवें दिन भी सोने की कीमतें ₹2.76 लाख (3,371 डॉलर) प्रति औंस के आसपास अटकी हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जियोपॉलिटिकल टेंशन, सेंट्रल बैंक की खरीदारी, ETF डिमांड और डॉलर वीकनेस जैसी खबरें पहले ही मार्केट में डिस्काउंट हो चुकी हैं, इसलिए अब कोई नया ट्रिगर नहीं दिख रहा.

एक्सपर्ट्स की राय क्या कहती है?

Kedia Advisory के अजय केडिया के मुताबिक, “इतना बड़ा जंग का माहौल है लेकिन सोना रिएक्ट नहीं कर रहा.” उनका अनुमान है कि सोने की कीमतें अगले 2 महीने में ₹2.49 लाख–₹2.55 लाख (3,034–3,100 डॉलर) तक गिर सकती हैं और एक साल में यह ₹2.21 लाख–₹2.30 लाख (2,700–2,800 डॉलर) तक आ सकता है. अगर ग्लोबल टेंशन खत्म हुआ तो यह ₹1.97 लाख (2,400 डॉलर) तक भी गिर सकता है.

Citibank की रिपोर्ट में भी सोने का आउटलुक कमजोर बताया गया है

  • अगले 3 महीने का टारगेट: ₹2.70 लाख (3,300 डॉलर)
  • 6-12 महीने का टारगेट: ₹2.30 लाख (2,800 डॉलर)

Quant Mutual Fund की जून फैक्टशीट के मुताबिक, सोने में अगले 2 महीने में 12-15% की गिरावट हो सकती है यानी कीमतें ₹2.35 लाख–₹2.43 लाख (2,865–2,966 डॉलर) तक जा सकती हैं. हालांकि लॉन्ग टर्म में यह निवेश का अच्छा विकल्प बना रहेगा.

भारतीय बाजार पर असर

अभी दिल्ली में 24 कैरेट सोना ₹98,500 प्रति 10 ग्राम (बिना GST) है. अगर वैश्विक स्तर पर 12-15% की गिरावट आई, तो भारत में सोने की कीमत ₹83,725–₹86,240 प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है. वहीं अगर सालभर में 30% गिरावट आई तो सोना ₹68,950 प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क सकता है. कुछ एक्सपर्ट्स इसे ₹56,000 प्रति 10 ग्राम तक गिरते देखने की संभावना भी जता रहे हैं.

  • शॉर्ट-टर्म इनवेस्टर्स के लिए यह समय अच्छा हो सकता है मुनाफा बुक करने का.
  • लॉन्ग-टर्म निवेशक सोना होल्ड रखें, क्योंकि 2-3 साल में फिर से उछाल संभव है.
  • खरीदारों को सलाह दी जा रही है कि गिरावट का इंतजार करें. ₹85,000 प्रति 10 ग्राम के आसपास कीमत मिलने पर खरीदारी फायदेमंद हो सकती है.
  • ज्वेलरी खरीदने वालों को भी थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि जल्द ही कीमतें नीचे आ सकती हैं.(एजेंसी)