नोट गिनने मशीन लेकर पहुंची ED, इंजीनियर के घर से बेशुमार कैश जब्त

बिहार : IAS संजीव हंस से जुड़े टेंडर घोटाले मामले में ED ने गुरुवार को पटना में भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी दास के ठिकानों पर रेड हुई है। करोड़ों रुपए नगद मिलने की बात सामने आ रही है। नोट गिनने की मशीन मंगाई है। अनीसाबाद के पूर्णेंदु नगर आवास में यह छापेमारी चल रही है। तारिणी दास अपने सहयोगियों के साथ

नोट गिनने मशीन लेकर पहुंची ED, इंजीनियर के घर से बेशुमार कैश जब्त

बिहार : IAS संजीव हंस से जुड़े टेंडर घोटाले मामले में ED ने गुरुवार को पटना में भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी दास के ठिकानों पर रेड हुई है। करोड़ों रुपए नगद मिलने की बात सामने आ रही है। नोट गिनने की मशीन मंगाई है। अनीसाबाद के पूर्णेंदु नगर आवास में यह छापेमारी चल रही है। तारिणी दास अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ठेकेदारों के लिए टेंडर मैनेज करने में मदद करने करते थे। इसके बदले मोटी रकम वसूलते थे।

ईडी की रेड पर आरजेडी विधायक राकेश रौशन ने कहा कि ये बिहार सरकार के भ्रष्टाचार का नमूना है। हमलोग शुरू से कह रहे हैं कि नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार पर कोई नियंत्रण नहीं है। अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। यहां डीके टैक्स नया शुरू हुआ है। ट्रांसफर पोस्टिंग में पैसा लिया जा रहा है।

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में IAS संजीव हंस की पांच महीने पहले अरेस्टिंग हुई थी। इस मामले में पूर्व विधायक गुलाब यादव को भी दिल्ली के रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया गया था। सीनियर आईएएस संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव पर गैंगरेप के आरोप की जांच के दौरान पटना पुलिस को काली कमाई के कई बड़े साक्ष्य मिले थे। इन साक्ष्यों को विजलेंस को दिया गया है, जिसके बाद एजेंसियों का एक्शन शुरू हो गया।(एजेंसी)