अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर बॉलीवुड में शोक की लहर, अक्षय से सनी देओल तक, सब हुए गमगीन

Ahmedabad Air India Plane Crash News : 12 जून 2024 का दिन एक काले दिन के रूप में इतिहास में याद रखा जाएगा. जहां 232 यात्रों से भरा एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया. ये विमान जमीन पर गिरते ही आग का गोला बन गया और सब यात्रियों पर मौत का साया मंडराने लगा.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर बॉलीवुड में शोक की लहर, अक्षय से सनी देओल तक, सब हुए गमगीन

Ahmedabad Air India Plane Crash News : 12 जून 2024 का दिन एक काले दिन के रूप में इतिहास में याद रखा जाएगा. जहां 232 यात्रों से भरा एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया. ये विमान जमीन पर गिरते ही आग का गोला बन गया और सब यात्रियों पर मौत का साया मंडराने लगा. अभी तक गुजरात के अहमदाबाद में हुए इस दर्दनाक हादसे में 30 लोगों की मौत हो चुकी है. ये फ्लाइट अहदाबाद से लंदन जा रही थी. इस घटना ने न सिर्फ पूरे देश को बल्कि सेलेब्स को भी झोकझोर कर रख दिया है. अक्षय कुमार, सोनू सूद, रितेश देशमुख से लेकर परिणीति चोपड़ा समेत तमाम सेलेब्स ने इस घटना पर दुख जताया है.

अक्षय कुमार ने इस घटना के तुरंत बाद एक्स का रुख किया और अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा, ‘बहुत ही शॉक्ड हूं. बिल्कुल शब्द नहीं हैं. एयर इंडिया क्रैश ने हिलाकर रख दिया है. इस मुश्किल वक्त में मेरी प्रार्थनाएं सभी के साथ हैं.’

वहीं रितेश देशमुख ने कहा, ‘ये दिल तोड़ देने वाला है. मैं इस त्रासदी के बारे में सुनकर हैरान हूं. अहदाबाद प्लैन क्रैश में यात्रियों को लेकर चिंतित हूं. मेरा दिल सभी पसेंजर्स के लिए पसीज रहा है. मैं इस मुश्किल में सभी के साथ हूं.’

जाह्नवी कपूर

वहीं, जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस घटना के बारे में लिखा. उन्होंने कहा, ‘अहमदाबाद से उड़ान भरने के बाद तुरंत बाद एयर इंडिया का प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मैं ये सुनकर एकदम स्तब्ध हूं. ऐसी त्रासदियों को शब्दों में बयां करना असंभव है. मेरी प्रार्थनाएं सभी परिवारों के साथ में हैं.’

सोनू सूद

सोनू सूद का दिल भी इस घटना के बारे में सुनकर पसीज उठा. उन्होंने लिखा, ‘एयर इंडिया फ्लाइट क्रैश घटना के बारे में सुनकर हैरान हूं. सभी के साथ मेरी प्रार्थनाए हैं. जो लंदन जा रहे थे.’

सनी देओल और परिणीति चोपड़ा

वहीं सनी देओल, परिणीति चोपड़ा से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस दर्दनाक घटना पर दुख व्यक्त किया है.(एजेंसी)