कलिंगा विवि में नवीन शैक्षिक रणनीतियों पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
कलिंगा विवि में नवीन शैक्षिक रणनीतियों पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
रायपुर, 23 जनवरी।कलिंगा विश्वविद्यालय, रायपुर ने नवोन्मेषी शैक्षिक रणनीतियाँ, एनईपी 2020 छत्तीसगढ़ और उससे आगे विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भारत और विदेशों के प्रतिभागियों की बड़ी संख्या ने भाग लिया।
सम्मेलन की शुरुआत आर. प्रसन्ना, आई. ए. एस. सचिव, उच्च शिक्षा ने किया। प्रो. अनुराग श्रीवास्तव (इंदौर) ने हृश्वक्क 2020 के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, प्रो. राजीव चौधरी (रविवि) ने सतत विकास लक्ष्यों पर अपने विचार लाझा किया प्रो. नितिन मंगवडे (सिंबायोसिस, नागपुर) ने एनईपी 2020 पर गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया।और प्रो. अनुज कुमार, डॉ. निशु आयेडी (नई दिल्ली), और प्रो. हैपेंग लियू (चीन) ने ऑनलाइन अपने दृष्टिकोण साझा किए।
समापन सत्र की मुख्य अतिथि, डॉ. अरुणा पलटा, पूर्व कुलपति दुर्ग विश्वविद्यालय रहीं। यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन न केवल शिक्षा के भविष्य पर संवाद को बढ़ावा देने में सहायक रहा, बल्कि इसने शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और नीति निर्माताओं के बीच मूल्यवान कनेक्शन भी स्थापित किए।
रायपुर, 23 जनवरी।कलिंगा विश्वविद्यालय, रायपुर ने नवोन्मेषी शैक्षिक रणनीतियाँ, एनईपी 2020 छत्तीसगढ़ और उससे आगे विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भारत और विदेशों के प्रतिभागियों की बड़ी संख्या ने भाग लिया।
सम्मेलन की शुरुआत आर. प्रसन्ना, आई. ए. एस. सचिव, उच्च शिक्षा ने किया। प्रो. अनुराग श्रीवास्तव (इंदौर) ने हृश्वक्क 2020 के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, प्रो. राजीव चौधरी (रविवि) ने सतत विकास लक्ष्यों पर अपने विचार लाझा किया प्रो. नितिन मंगवडे (सिंबायोसिस, नागपुर) ने एनईपी 2020 पर गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया।और प्रो. अनुज कुमार, डॉ. निशु आयेडी (नई दिल्ली), और प्रो. हैपेंग लियू (चीन) ने ऑनलाइन अपने दृष्टिकोण साझा किए।
समापन सत्र की मुख्य अतिथि, डॉ. अरुणा पलटा, पूर्व कुलपति दुर्ग विश्वविद्यालय रहीं। यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन न केवल शिक्षा के भविष्य पर संवाद को बढ़ावा देने में सहायक रहा, बल्कि इसने शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और नीति निर्माताओं के बीच मूल्यवान कनेक्शन भी स्थापित किए।