अडानी हो या अंबानी खरसिया में नहीं चलेगी किसी की मनमानी
खरसिया : खरसिया रेल्वे माल धक्का में हो रहे कोयले के अवैध लोडिंग अनलोडिंग के चलते शहर के अंदर फैल रहे भारी प्रदूषण को देखते हुए रेल प्रशासन खरसिया की हजारों जनता के

खरसिया में अदाणी पावर रेल प्रशासन एवं जिला प्रशासन के खिलाफ घनी आबादी क्षेत्र में कोयले के बढ़ते प्रदूषण को लेकर के जल्द होगा जन आंदोलन
ऐसा विकास ऐसी कमाई किस काम की जिसमें खरसिया की जनता ही सुरक्षित नहीं
अदाणी पावर के खिलाफ सरकार को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए
खरसिया : खरसिया रेल्वे माल धक्का में हो रहे कोयले के अवैध लोडिंग अनलोडिंग के चलते शहर के अंदर फैल रहे भारी प्रदूषण को देखते हुए रेल प्रशासन खरसिया की हजारों जनता के स्वास्थ्य एवं जीवन को ध्यान में रखते हुए इस गंभीर विषय को रेल प्रशासन बिलासपुर तुरंत अपने संज्ञान में ले कर खरसिया के जनहित में शहर के बीच में हो रहे कोयले की लोडिंग अनलोडिंग को तत्काल जनहित में बंद करें।
नहीं तो फिर से होगा खरसिया में रेल रोको आंदोलन- तरुण सिंह ठाकुर
खरसिया रेलवे साइडिंग में चार साल बाद फिर से हजारों लोगों की जान लेने के लिए रेल्वे ने इस कोयला साइडिंग को सिर्फ अपनी कमाई करने के लिए इतने बड़े घनी आबादी वाले क्षेत्र के बीच में फिर से चालू कर खरसिया के हजारों लोगों में चिंगारी भड़काने का काम किया है जिसके चलते आने वाले समय में रेल्वे अदाणी पावर दोनों को गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है- मोनू केसरी
बिलासपुर के रेल अधिकारियों को खरसिया भाजपा के नेता तरुण सिंह ठाकुर मोनू केसरी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी कीमत में खरसिया क्षेत्र के हजारों लोगों के जान से खिलवाड़ रेल अधिकारियों अदाणी पावर को हम नहीं करने देंगे। आम लोगों के जनजीवन को खतरे में डाल कर रेल्वे सिर्फ अपनी काली कमाई करने में लगा है लोगों के जनहित से रेल्वे को कोई सरोकार नहीं है।
खरसिया माल धक्का में कोयले इस बढ़ते काले प्रदूषण को रात के अंधेरे में बिलासपुर रेलवे के उच्च अधिकारियों की मिली भगत से एवं अडानी के ट्रांसपोर्टर इस्तियाक अली खान खरसिया माल धक्का के साइड इंचार्ज कमल गर्ग उर्फ कालिया के द्वारा किया जा रहा है, जिसके चलते अब कोयले के इस काले प्रदूषण की मार झेलने वाले खरसिया के हजारों लोगों में धीरे-धीरे जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
खरसिया कोयला साइडिंग में कोयले की हो रही अवैध रूप से लोडिंग अनलोडिंग के चलते भारी मात्रा में आस पासमें रहने वाले हजारों लोगों समेत मंदिर गुरुद्वारा गौशाला बस स्टेशन निस्तारी तालाब खेती भूमि स्कूल रेल्वे स्टेशन में तेजी से फेल रहे इस काले प्रदूषण से खरसिया क्षेत्र के हजारों लोग कोयले के इस धीमे जहर की बीमारी से हर रोज धीरे धीरे मरने के करीब पहुंच जाएंगे। दिन के उजालों को छोड़कर रातों के अंधेरों में ही कोयले के काले बढ़ते प्रदूषण को छिपाने के लिए रात को ही होती है कोयले की लोडिंग अनलोडिंग एवं अफरा तफरी।
अदानी पावर की मनमानी के चलते रेल्वे माल धक्का में रात भर कोयले की हो रही लोडिंग अनलोडिंग के कारण बड़े-बड़े मशीनों की तेज आवाजों के चलते आसपास में रहने वाले हजारों लोगों का जीना हुआ मुश्किल समय रहते खरसिया माल धक्का से इस कोयले के अवैध कारोबार को अदाणी पावर रेल प्रशासन एवं जिला प्रशासन अपने संज्ञान में लेकर के जनहित में बंद नहीं करती है तो खरसिया की आम जनता के द्वारा सड़क में उतर कर एक विशाल जन आंदोलन किया जावेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी अदाणी पावर जिला प्रशासन रायगढ़ एवं रेल प्रशासन बिलासपुर की होगी। (जनहित में जारी)