दयाबेन की वापसी तय? असित मोदी ने दिए बड़े संकेत, फैंस में दौड़ी खुशी की लहर
टीवी का फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते 18 सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। ये शो टीआरपी लिस्ट में भी अपनी धाक जमाए हुए हैं।

दिशा वकानी
टीवी का फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते 18 सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। ये शो टीआरपी लिस्ट में भी अपनी धाक जमाए हुए हैं।
शो से कई कलाकार जा चुके
इस शो की कहानी ही नहीं, इसके कलाकार भी दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहते हैं। लेकिन बीते काफी समय से तारक मेहता शो को लेकर उठा-पटक चल रही है। कभी कोई कलाकारों शो को छोड़ देता है तो कभी कोई पुराना कलाकार प्रोड्यूसर पर आरोप लगा देता है।
दयाबेन की वापसी का 8 सालों से इंतजार
वहीं, शो में मेन लीड निभाने वाली दयाबेन की वापसी का दर्शक पिछले 8 सालों से इंतजार कर रहे हैं। दयाबेन के रोल के लिए कई एक्ट्रेसेस के नाम भी सामने आए, लेकिन किसी को फाइनल नहीं किया गया।
जल्द ही दयाबेन से मिलवाएंगे
ऐसे में अब लग रहा है कि दर्शकों का ये 8 सालों के इस इंतजार का फल उन्हें मिलने वाला है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने हिंट दिया है कि वो जल्द ही दयाबेन से मिलवाएंगे।
असिम मोदी ने दयाबेन की वापसी पर तोड़ी चुप्पी
असिम मोदी ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में, दयाबेन की वापसी को लेकर चुप्पी तोड़ी है। असित मोदी ने कहा कि दिशा ने वाकई एक अमिट छाप छोड़ी है और उन्हें छोटे पर्दे पर आखिरी बार देखे हुए आठ साल हो गए हैं।
दयाबेन की वापसी पर असित मोदी
असित ने कहा कि दयाबेन का किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है। उन्होंने कहा कि दिशा वकानी को वापस लाना आसान नहीं है और इसके लिए समय और सही परिस्थितियों की जरूरत होती है।
कुछ लोगों के नाम हुए शॉर्टलिस्ट
ऐसे में लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि क्या दिशा वकानी वापसी करेंगी या नहीं। इस पर प्रोड्यूसर ने साफ किया कि उन्होंने इस रोल के लिए कुछ लोगों के नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं और दावा किया कि वो उनसे जल्द ही मिलवाएंगे।
नहीं लौटेंगी दिशा वकानी
असित मोदी की इस बात से क्लियर हो गया है कि फिलहाल दयाबेन वापसी नहीं करने वाली हैं, लेकिन हां उसकी जगह कोई दयाबेन के किरदार को निभाता दिखेगा।(एजेंसी)