देवर के प्यार में अंधी हुई पत्नी! पति को सुला कर दी दर्दनाक मौत

दिल्ली : देश में लगातार महिलाओं द्वारा पतियों के ऊपर अत्याचार के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कभी सोनम-राजा का हनीमून वाला केस तो कभी मुस्कान का नीला ड्रम वाला केस, तो कहीं किसी बीवी ने प्यार के चक्कर में अपने हाथों से पति के टुकड़े-टुकड़े कर दिए.

देवर के प्यार में अंधी हुई पत्नी! पति को सुला कर दी दर्दनाक मौत

दिल्ली : देश में लगातार महिलाओं द्वारा पतियों के ऊपर अत्याचार के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कभी सोनम-राजा का हनीमून वाला केस तो कभी मुस्कान का नीला ड्रम वाला केस, तो कहीं किसी बीवी ने प्यार के चक्कर में अपने हाथों से पति के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. पत्नियों की ऐसी हैवानियत से पूरे मर्द जात में दहशत का माहौल है. लोग शादी के नाम से डर रहे हैं, हो भी क्यों न मामले तेजी से बढ़ते जो जा रहे हैं.

अब दिल्ली का ये ताजा मामला ही देख लीजिए. यहां एक पत्नी ने देवर से प्यार के चक्कर में देवर संग मिलकर पति को पहले तो 20-25 नींद की गोलियां दी. फिर चींटी काट के चेक किया कि वह ठिकाने लगा या नहीं. इसके बाद प्रेमी देवर को बुलाकर पति को अपने हाथों से करंट दिया. चलिए आपको पूरी बात बताते हैं कि आखिर मामला है क्या.

35 साल का करण देव अपनी पत्नी सुष्मिता देव और छह साल के बेटे के साथ उत्तम नगर के ओम विहार फेस-1 में रहते थे. करण एक मेहनती और जिम्मेदार व्यक्ति थे जो अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते थे. उनके परिवार में उनके माता-पिता और छोटा भाई कुनाल भी शामिल थे. बीते रविवार की सुबह सुष्मिता ने करण के माता-पिता और छोटे भाई को फोन पर सूचित किया कि करण को बिजली का करंट लग गया है और वह बेहोश हो गए हैं. यह सुनते ही परिजन तुरंत घर पहुंचे और करण को नजदीकी मग्गो हॉस्पिटल ले गए.

हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने करण की जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में करंट लगने की बात कही लेकिन मामला संदिग्ध होने के कारण उत्तम नगर थाना पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल हॉस्पिटल भेज दिया और मामले की जांच शुरू की.

देवर के चैट से खुला मौत का राज

पुलिस की जांच के दौरान सुष्मिता उसका चचेरा देवर राहुल देव और राहुल के पिता पोस्टमार्टम को लेकर लगातार टालमटोल करते रहे. उनकी इस हरकत ने करण के परिवार को शक के घेरे में ला दिया. एक दिन राहुल ने किसी काम के लिए कुनाल को अपना मोबाइल दे दिया. कुनाल ने मोबाइल में सुष्मिता और राहुल के बीच हुई चैट देखी जिसमें हत्या की पूरी साजिश का खुलासा हो गया.

क्या लिखा था चैट में…

चैट में साफ तौर पर उस रात की घटना का जिक्र था. सुष्मिता और राहुल ने मिलकर करण की हत्या की योजना बनाई थी. चैट में यह भी पता चला कि दोनों का पिछले दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था. चैट में उन्होंने लिखा कि करण को नींद की गोलियां दे दी है, चार बजे तक मर जाएगा. फिर करंट दे देंगे. तुम 3 बजे तक आ जाना. उन्होंने करण को रास्ते से हटाने की साजिश इसलिए रची ताकि वे एक साथ रह सकें और करण की संपत्ति पर कब्जा कर सकें. इस खुलासे ने पूरे परिवार को हैरान कर दिया. कुनाल ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद उत्तम नगर थाना पुलिस ने सुष्मिता और राहुल को हिरासत में ले लिया.

दो साल से चल रहा था देवर भाभी का संबंध

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सुष्मिता और राहुल का अफेयर दो साल पहले शुरू हुआ था. करण को इस रिश्ते की भनक तक नहीं थी. सुष्मिता और राहुल ने करण को मारने की योजना बनाई और उसे करंट लगने की दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की. हत्या के बाद सुष्मिता ने परिवार को गुमराह करने के लिए झूठ बोला कि करण को बिजली का झटका लगा है. उसने यह भी सुनिश्चित किया कि शुरुआती जांच में कोई शक न हो. पुलिस के अनुसार सुष्मिता और राहुल ने करण की संपत्ति पर कब्जा करने की मंशा से यह कदम उठाया. इस साजिश में राहुल के पिता भी शामिल थे, जो पोस्टमार्टम को टालने की कोशिश कर रहे थे ताकि हत्या का सच सामने न आए.(एजेंसी)