क्रिकेट को कहा अलविदा, लेकिन करोड़ों कमा रहे यूसुफ पठान
वडोदरा : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान खेल से संन्यास के बाद भी मोटी कमाई कम रहे हैं। यूसुफ पठान की नेट वर्थ तकरीबन 200 करोड़ रुपए के आसपास है। पठन बीसीसीआई की पेंशन और लीग क्रिकेट के ही निवेश से भी

वडोदरा : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान खेल से संन्यास के बाद भी मोटी कमाई कम रहे हैं। यूसुफ पठान की नेट वर्थ तकरीबन 200 करोड़ रुपए के आसपास है। पठन बीसीसीआई की पेंशन और लीग क्रिकेट के ही निवेश से भी सालाना करीब 18 करोड़ रुपए कमाते हैं। यूसुफ पठान जून 2024 से पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा सीट से सांसद भी हैं।
उनका वडोदरा में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ के आसपास है। 2008 में उन्होंने अपने भाई इरफान पठान के साथ इस घर को खरीदा था। इसके अलावा उन्होंने कई रियल एस्टेट कंपनियों में भी निवेश किया है। उन्हें लग्जरी कार का भी बहुत शौक हैं। उनके पास फोर्ड एंडेवर, बीएमडब्ल्यू एक्स5 जैसी लक्जरी कार शामिल हैं।
पठान ने अपने करियर के दौरान भारतीय टीम की ओर से 57 एकदिवसीय मैचों में 810 रन और 33 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 236 रन और 13 विकेट हैं। आईपीएल में भी उन्होंने 174 मैच खेलकर 3204 रन और 42 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड में पूर्व क्रिकेटरों की लीग में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।(एजेंसी)