मानसून की मार से टमाटर 80 के पार! जल्द लगा सकता है सेंचुरी
Delhi Tomato Price Hike : बरसात के मौसम में सब्ज़ियों के दाम अक्सर बढ़ जाते हैं, लेकिन इस बार टमाटर की कीमतों ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दिल्ली में टमाटर 80 रुपये किलो तक पहुंच गया है

Delhi Tomato Price Hike : बरसात के मौसम में सब्ज़ियों के दाम अक्सर बढ़ जाते हैं, लेकिन इस बार टमाटर की कीमतों ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दिल्ली में टमाटर 80 रुपये किलो तक पहुंच गया है और कई इलाकों में 100 रुपये तक भी बिक रहा है. मानसून में भारी बारिश से जहां किसानों को राहत मिली है वहीं अब वही बारिश राजधानी दिल्ली के सब्जी बाजार पर कहर बनकर टूट पड़ाहै. मंडी से लेकर मोहल्लों की ठेलियों तक सब्जियों की कीमतें तेजी से चढ़ रही हैं. बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है और नदियों के किनारे की खेती प्रभावित हो रही है. इससे स्थानीय आपूर्ति में भारी कमी आई है.
व्यापारियों का कहना है कि नई फसल आने तक राहत मिलने की संभावना कम है. इस बढ़ोतरी का सीधा असर रसोई पर पड़ रहा है. जिन घरों में रोजाना टमाटर का इस्तेमाल सब्ज़ियों, दालों, चटनी और सलाद में होता है, वहां इसकी खपत कम करनी पड़ रही है. छोटे कस्बों में दाम और भी अधिक हो सकते हैं क्योंकि ट्रांसपोर्टेशन का खर्च जुड़ जाता है।
क्यों बढ़ रहे हैं दाम?
टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण इस समय की बारिश है. कई इलाकों में लगातार हो रही बरसात से फसलें खराब हो गई हैं. इसके अलावा, कुछ राज्यों से सप्लाई में कमी आ गई है, जिससे मंडियों तक पर्याप्त मात्रा में टमाटर नहीं पहुंच पा रहे.
क्या कहते हैं व्यापारी?
आजादपुर मंडी की दुकान नंबर D 1334 के मालिक अशोक कुमार सुभाष चन्द्र ने बढ़ते टमाटर के दाम पर Local18 से बात करते हुए बताया कि वीआईपी टमाटर 1200 से 1250 रुपये के रेंज में बिक रहे हैं. वहीं, हाइब्रिड टमाटर की कीमत 1300 से 1400 रुपये के रेंज में है.
अभी और बढ़ेंगे टमाटर के भाव
सब्जी विक्रेता हम पासवान ने टमाटर के आज के भाव पर बात करते हुए बताया कि टमाटर का आज का भाव ₹80 है और आगे चलकर यह 100 – 120 रुपये किलो भी हो सकता है. पासवान ने कहा कि टमाटर के दामों में फिलहाल कमी आने की उम्मीद नहीं है. बरसात भी शुरू है, जिससे टमाटर खराब हो रहे हैं. इसलिए महीने दो महीने तक टमाटर के दामों में राहत मिलने के आसार नहीं हैं.(एजेंसी)