काजोल और ट्विंकल खन्ना का नया ओटीटी शो 'Too Much' हुआ लॉन्च, फैंस बोले- अब अक्षय-अजय की बारी!
बॉलीवुड में एक जोड़ी ऐसी है जिसने कभी साथ में फिल्म नहीं की. लेकिन दोनों ही अपने जमाने का बड़ा नाम था. दोनों के माता पिता भी इंडस्ट्री का हिस्सा थे और खुद भी सुपरस्टार बने. ये हैं काजोल और ट्विंकल खन्ना.

बॉलीवुड में एक जोड़ी ऐसी है जिसने कभी साथ में फिल्म नहीं की. लेकिन दोनों ही अपने जमाने का बड़ा नाम था. दोनों के माता पिता भी इंडस्ट्री का हिस्सा थे और खुद भी सुपरस्टार बने. ये हैं काजोल और ट्विंकल खन्ना. ट्विंकल जहां अब एक्टिंग छोड़ चुकी हैं तो काजोल अभी भी धाकड़ काम कर रही हैं. मगर अब पहली बार दोनों साथ में काम करने वाली हैं. दोनों ओटीटी पर एक शो ला रही हैं चलिए इस दिलचस्प जानकारी को बताते हैं.
काजोल और ट्विंकल ने अपने नए शो का ऐलान कर दिया है. इस शो की होस्ट और हेड काजोल और ट्विंकल खन्ना हैं, जो अपने दमदार और दिलचस्प अंदाज के लिए जानी जाती हैं. यह बोल्ड, बेबाक और मजेदार टॉक शो जल्द ही प्रीमियर होगा, जिसे बनिजेय एशिया प्रोड्यूस कर रहा है.
काजोल और ट्विंकल का शो
बॉलीवुड के बड़े सितारों और इंडस्ट्री की नामचीन हस्तियों से सजी गेस्ट लिस्ट के साथ टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल एक ऐसा टॉक शो बनने जा रहा है, जो सबसे ग्लैमरस रेड कार्पेट को भी पीछे छोड़ देगा. शो में नए नए किस्से पता चलेंगे तो नई नई कहानियां निकल कर आएंगी.
कहां पर देख सकते हैं
काजोल और ट्विंकल का शो टूम अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगा. मेकर्स ने पहला पोस्टर भी शेयर कर दिया है जहां दोनों एक्ट्रेस नजर आ रही हैं. हालांकि अभी मेकर्स ने डेट का ऐलान नहीं किया है. फैंस भी जमकर इस शो को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं.
फैंस ने की अजय-अक्षय की डिमांड
वैसे तो अभी तक काजोल और ट्विंकल के शो की गेस्ट लिस्ट सामने नहीं आई है लेकिन फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों अपने अपने सुपरस्टार पति को भी ला सकती हैं. कुछ फैंस डिमांड कर रहे हैं कि अक्षय कुमार और अजय देवगन को साथ में आना चाहिए.(एजेंसी)