प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 2 अगस्त को करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि के 20वीं किश्त का अंतरण

रायपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल 2 अगस्त को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के किसानों को 20वीं किश्त की राशि वेबकास्ट के माध्यम से जारी करेंगे। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सहयोग

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 2 अगस्त को करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि के 20वीं किश्त का अंतरण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार

रायपुर के उद्यानिकी एवं वानिकी सभागार में होगा प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन  

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय होंगे शामिल 

रायपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल 2 अगस्त को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के किसानों को 20वीं किश्त की राशि वेबकास्ट के माध्यम से जारी करेंगे। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सहयोग से राजधानी रायपुर स्थित महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी सभागार में सवेरे 10 बजे से प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।

इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू विशेष अतिथि होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम करेंगे। इस मौके पर रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायकगण सर्वश्री राजेश मूणत, सुनील सोनी, गुरु खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा एवं इन्द्र कुमार साहू भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।