चिलचिलाती गर्मी के बीच राहत: गौरेला पेंड्रा मरवाही में ओलों से सजी धरती

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में आज अचानक मौसम ने करवट ली. सुबह से साफ मौसम के बाद दोपहर 12 बजे से तेज गर्जना और झमाझम बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है. जिससे एक बार फिर मौसम पूरी तरह बदला नजर आ रहा है. तेज बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज ही गई है.

चिलचिलाती गर्मी के बीच राहत: गौरेला पेंड्रा मरवाही में ओलों से सजी धरती

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में आज अचानक मौसम ने करवट ली. सुबह से साफ मौसम के बाद दोपहर 12 बजे से तेज गर्जना और झमाझम बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है. जिससे एक बार फिर मौसम पूरी तरह बदला नजर आ रहा है. तेज बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज ही गई है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. ओलावृष्टि के बाद किसानों के माथे में चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है.

जीपीएम में बारिश और ओलावृष्टि: अमरकंटक की तराई में बसे जीपीएम जिले में पिछले एक दो दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. रविवार को दिन भर तेज हवाओं के साथ शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई. जिसके बाद आज सुबह मौसम साफ दिखाई दिया. लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट ली. उसके बाद पेंड्रा गौरेला मरवाही और कोटमी इलाके में अचानक तेज बारिश के साथ आंधी तूफान और तेज गर्जना के साथ इलाके में जमकर ओलावृष्टि हुई. मरवाही, निमधा, सिवनी, कोटमी और आसपास के ग्रामीण इलाके में बारिश के साथ काफी समय तक ओले गिरे.

ओले गिरने से किसान परेशान: घंटे भर से ज्यादा समय से हुई जमकर बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसानों के खेत में खड़ी फसल के साथ सब्जियों भी लगी हुई है. जिससे किसानों को फसल खराब होने का डर सता रहा है. तेज आंधी तूफ़ान में कुछ जगहों पर पेड़ टूटने के चलते बिजली विभाग की भी परेशानी बढ़ गई है.(एजेंसी)