जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला, कईलोग घायल
Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने इलाके में अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कुछ पर्यटकों के घायल होने की खबर है।

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने इलाके में अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कुछ पर्यटकों के घायल होने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक दो पर्यटकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंच गई है और पूरे क्षेत्र को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। हालांकि, इस हमले की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और प्रशासन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
फायरिंग के बाद लोगों में दहशत
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में फायरिंग की तेज आवाजें सुनी गईं, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद से पर्यटक और स्थानीय लोग दहशत में हैं।यह हमला उस समय हुआ है जब कश्मीर में टूरिज़्म सीजन अपने चरम पर है और घाटी में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे हुए हैं। सुरक्षा एजेंसियां हमलावरों की तलाश में जुटी हैं और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रशासन द्वारा जल्द ही घटना पर औपचारिक जानकारी देने की संभावना है।(एजेंसी)