छत्तीसगढ़ विजन डाक्यूमेंट 2047 तैयार करने के संबंध में 16 जुलाई को संवाद कार्यक्रम

vision-document

छत्तीसगढ़ विजन डाक्यूमेंट 2047 तैयार करने के संबंध में 16 जुलाई को संवाद कार्यक्रम

विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण हेतु राज्य नीति आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विजन डाक्यूमेंट 2047 तैयार करने के संबंध में 16 जुलाई को संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में युवा, कृषक, महिला व प्रबुद्धजन परिचर्चा में शामिल होंगे और विकसति छत्तीसगढ़ की परिकल्पना साझा करेंगे। 

राज्य नीति आयोग द्वारा ‘‘अमृतकाल: छत्तीसगढ़ विजन @2047‘‘ संबंधित विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के संबंध में सभी विभागों और सेक्टर विशेषज्ञों से विचार-विमर्श किया जा रहा है। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के विचार साझा करने के लिए आयोग द्वारा वेब-पोर्टल ‘‘मोर सपना-मोर विकसित छत्तीसगढ़‘‘ लिंक http://sdgspc.cg.gov.in/viksitcg/#home भी तैयार किया गया है।