अगर इसराइल ने रफ़ाह पर हमला किया तो बहुत ख़ून बहेगाः डब्लूएचओ
अगर इसराइल ने रफ़ाह पर हमला किया तो बहुत ख़ून बहेगाः डब्लूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि अगर रफ़ाह में इसराइल व्यापक सैन्य हमला करता है तो वहां बड़े पैमाने पर लोग मारे जा सकते हैं.
रफ़ाह में इस समय ग़ज़ा के 12 लाख लोग रहते हैं जो युद्ध से पहले की यहां की कुल आबादी के आधे से भी अधिक हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि विस्थापन की एक और लहर ग़ज़ा के लोगों की भोजन सामग्री, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं और सैनिटेशन तक पहुंच सीमित कर देगी जिससे भुखमरी फैल सकती है और बीमारियों की वजह से लोगों की जानें जा सकती हैं.
इमेज कैप्शन,बिन्यामिन नेतन्याहू कहते रहे हैं कि इसराइल रफ़ाह पर हमला ज़रूर करेगा, हालांकि इसराइल पर ये हमला ना करने का अंतरराष्ट्रीय दबाव भी बढ़ रहा है.
इससे पहले संगठन के एक अधिकारी ने कहा था कि यदि इसराइल हमला करता है तो इस स्थिति के लिए एजेंसी ने योजना बना रखी है.
हालांकि, ग़ज़ा में डब्लूएचओ के प्रतिनिधि रिक पीपरकोर्न का कहना है कि ये योजना मरहम पट्टी करने जैसी है और इससे बड़े पैमाने पर जानें नहीं बच पाएंगी.
इसराइल ने दक्षिणी ग़ज़ा में मिस्र की सीमा के क़रीब स्थित रफ़ाह पर बड़े हमले की तैयारी की है.(bbc.com/hindi)
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि अगर रफ़ाह में इसराइल व्यापक सैन्य हमला करता है तो वहां बड़े पैमाने पर लोग मारे जा सकते हैं.
रफ़ाह में इस समय ग़ज़ा के 12 लाख लोग रहते हैं जो युद्ध से पहले की यहां की कुल आबादी के आधे से भी अधिक हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि विस्थापन की एक और लहर ग़ज़ा के लोगों की भोजन सामग्री, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं और सैनिटेशन तक पहुंच सीमित कर देगी जिससे भुखमरी फैल सकती है और बीमारियों की वजह से लोगों की जानें जा सकती हैं.
इमेज कैप्शन,बिन्यामिन नेतन्याहू कहते रहे हैं कि इसराइल रफ़ाह पर हमला ज़रूर करेगा, हालांकि इसराइल पर ये हमला ना करने का अंतरराष्ट्रीय दबाव भी बढ़ रहा है.
इससे पहले संगठन के एक अधिकारी ने कहा था कि यदि इसराइल हमला करता है तो इस स्थिति के लिए एजेंसी ने योजना बना रखी है.
हालांकि, ग़ज़ा में डब्लूएचओ के प्रतिनिधि रिक पीपरकोर्न का कहना है कि ये योजना मरहम पट्टी करने जैसी है और इससे बड़े पैमाने पर जानें नहीं बच पाएंगी.
इसराइल ने दक्षिणी ग़ज़ा में मिस्र की सीमा के क़रीब स्थित रफ़ाह पर बड़े हमले की तैयारी की है.(bbc.com/hindi)