बचपन में मिले, बाद में बिछड़े फिर बने जीवनसाथी, जानें सुरेश रैना की लवस्टोरी
बचपन में मिले, बाद में बिछड़े फिर बने जीवनसाथी, जानें सुरेश रैना की लवस्टोरी
Suresh Raina Love story: गाजियाबाद के मुरादनगर में जन्मे सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी की लवस्टोरी रोचक है.सुरेश के शुरुआती कोच प्रियंका के पिता तेजपाल चौधरी ही थे, ऐसे में स्वाभाविक रूप से उनकी पहचान प्रियंका से हुई.दोनों के बीच दोस्ती हो गई. इस लवस्टोरी में ट्विस्ट आया और बड़े होने पर दोनों अपने-अपने फील्ड में बिजी हो गए.बाद में फिर संपर्क हुआ. प्यार के इजहार के बाद दोनों ने शादी की.
Suresh Raina Love story: गाजियाबाद के मुरादनगर में जन्मे सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी की लवस्टोरी रोचक है.सुरेश के शुरुआती कोच प्रियंका के पिता तेजपाल चौधरी ही थे, ऐसे में स्वाभाविक रूप से उनकी पहचान प्रियंका से हुई.दोनों के बीच दोस्ती हो गई. इस लवस्टोरी में ट्विस्ट आया और बड़े होने पर दोनों अपने-अपने फील्ड में बिजी हो गए.बाद में फिर संपर्क हुआ. प्यार के इजहार के बाद दोनों ने शादी की.