छत्तीसगढ़ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 अक्टूबर। एस.एम.पी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल मैनेजमेंट सोसायटी द्वारा संचालित मॉडर्न कान्वेंट स्कूल में संस्था के संस्थापक स्व. आनंद प्रकाश के जन्म दिवस को आनंद दिवस के रूप में मनाया गया। साथ ही स्कूल में बास्केटबॉल मैदान का उद्घाटन भी किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल रेफरी मोहम्मद गौस बेग थे।
स्कूल की प्राचार्य श्वेता सिंहा द्वारा पुष्पगुच्छ से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इसके पश्चात स्वर्गीय आनंद प्रकाश के चित्र में दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया।
श्वेता सिन्हा ने कहा, हमें मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय आनंद प्रकाश के जन्म दिवस को एक यादगार दिन बनाना है, हमें उनके सपने को साकार करना होगा, सभी बच्चे मेहनत, लगन और निष्ठा से अपनी पढ़ाई करें और सफलता प्राप्त करें। बच्चों की सफलता विद्यालय को बुलंदियों तक पहुंचाएगी। हमारी उपलब्धि ही उनके लिए सम्मान होगा। इसके पश्चात के अतिथि ने अपने अनुभव को अपने सबके साथ साझा किया और कहा कि कोई भी मुश्किल बार-बार के प्रयास से आसान हो जाती है इसलिए हमें भी अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक निरंतर प्रयास अवश्य करना चाहिए।
उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही साथ विद्यालय में बास्केटबॉल मैदान का उद्घाटन भी किया।
इस दिन को यादगार बनाने के लिए बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिसमें कक्षा नर्सरी से संजना यादव, दीपांश दुबे, आयुष कुमार रजवाड़े, एल.के.जी (ए) से प्रीतेश सोनपकार, मनस्वी मानिकपुरी, आयांश रजक एल.के.जी (बी) से भूमिका सिंह, आयांश जायसवाल, सार्थक गुप्ता, यू के जी से अन्य जायसवाल,परिधि राजवाड़े, नम्रता सिंह, कक्षा पहली से नंदकुमार, सक्षम खमहारी,श्रुति लकड़ा कक्षा दूसरी से श्रुति सिंह ,धीरेंद्र मानिकपुरी सारांश दुबे कक्षा तीसरी से रेखा राजवाड़े, आयशा बाखला, आयुष्मान प्रजापति कक्षा चौथी से उन्नति प्रजापति, सर्व जायसवाल, आर्य भास्कर कक्षा पांचवी से लक्ष्मण सिंह, पूर्वी सिंह, पीयूष जायसवाल कक्षा छठवीं से अग्रिमा जायसवाल,अंश जायसवाल, दिव्या कौशिक कक्षा सातवीं से प्रज्ञा उपाध्याय, विकल्प विश्वकर्मा, अलीशा राजवाड़े कक्षा आठवीं से श्रुति जयसवाल, दिव्या जायसवाल,आरुष सिंह कक्षा 9वी से आराधना मिंज, अपूर्व सिद्धार्थ, कोमांचल कुलहडिय़ा कक्षा दसवीं से अल्पा जायसवाल, प्रीत पांडे, लक्ष्मी टेकाम तथा ग्यारहवीं से दिया जायसवाल, आकांक्षा मिंज एवं जिज्ञासा राजवाड़े रहे वहीं शिक्षकों में प्रथम विकास आनंद, द्वितीय रीना सोनवानी एवं तृतीय स्थान पर बरखा महंत रही।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सराहनीय योगदान रहा ।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 अक्टूबर। एस.एम.पी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल मैनेजमेंट सोसायटी द्वारा संचालित मॉडर्न कान्वेंट स्कूल में संस्था के संस्थापक स्व. आनंद प्रकाश के जन्म दिवस को आनंद दिवस के रूप में मनाया गया। साथ ही स्कूल में बास्केटबॉल मैदान का उद्घाटन भी किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल रेफरी मोहम्मद गौस बेग थे।
स्कूल की प्राचार्य श्वेता सिंहा द्वारा पुष्पगुच्छ से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इसके पश्चात स्वर्गीय आनंद प्रकाश के चित्र में दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया।
श्वेता सिन्हा ने कहा, हमें मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय आनंद प्रकाश के जन्म दिवस को एक यादगार दिन बनाना है, हमें उनके सपने को साकार करना होगा, सभी बच्चे मेहनत, लगन और निष्ठा से अपनी पढ़ाई करें और सफलता प्राप्त करें। बच्चों की सफलता विद्यालय को बुलंदियों तक पहुंचाएगी। हमारी उपलब्धि ही उनके लिए सम्मान होगा। इसके पश्चात के अतिथि ने अपने अनुभव को अपने सबके साथ साझा किया और कहा कि कोई भी मुश्किल बार-बार के प्रयास से आसान हो जाती है इसलिए हमें भी अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक निरंतर प्रयास अवश्य करना चाहिए।
उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही साथ विद्यालय में बास्केटबॉल मैदान का उद्घाटन भी किया।
इस दिन को यादगार बनाने के लिए बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिसमें कक्षा नर्सरी से संजना यादव, दीपांश दुबे, आयुष कुमार रजवाड़े, एल.के.जी (ए) से प्रीतेश सोनपकार, मनस्वी मानिकपुरी, आयांश रजक एल.के.जी (बी) से भूमिका सिंह, आयांश जायसवाल, सार्थक गुप्ता, यू के जी से अन्य जायसवाल,परिधि राजवाड़े, नम्रता सिंह, कक्षा पहली से नंदकुमार, सक्षम खमहारी,श्रुति लकड़ा कक्षा दूसरी से श्रुति सिंह ,धीरेंद्र मानिकपुरी सारांश दुबे कक्षा तीसरी से रेखा राजवाड़े, आयशा बाखला, आयुष्मान प्रजापति कक्षा चौथी से उन्नति प्रजापति, सर्व जायसवाल, आर्य भास्कर कक्षा पांचवी से लक्ष्मण सिंह, पूर्वी सिंह, पीयूष जायसवाल कक्षा छठवीं से अग्रिमा जायसवाल,अंश जायसवाल, दिव्या कौशिक कक्षा सातवीं से प्रज्ञा उपाध्याय, विकल्प विश्वकर्मा, अलीशा राजवाड़े कक्षा आठवीं से श्रुति जयसवाल, दिव्या जायसवाल,आरुष सिंह कक्षा 9वी से आराधना मिंज, अपूर्व सिद्धार्थ, कोमांचल कुलहडिय़ा कक्षा दसवीं से अल्पा जायसवाल, प्रीत पांडे, लक्ष्मी टेकाम तथा ग्यारहवीं से दिया जायसवाल, आकांक्षा मिंज एवं जिज्ञासा राजवाड़े रहे वहीं शिक्षकों में प्रथम विकास आनंद, द्वितीय रीना सोनवानी एवं तृतीय स्थान पर बरखा महंत रही।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सराहनीय योगदान रहा ।